Source :- NEWS18

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई टैलेंटेड एक्ट्रेस आईं और चली गईं. लेकिन कुछ के नाम तो आज भी लोगों के जहन में बसे हैं. इनमें परवीन बॉबी, श्रीदेवी और प्रिया राजवंश जैसी एक्ट्रेसेस हैं. जिनके काम को खूब पसंद किया गया, लेकिन उनकी मौत बहुत दर्दनाक हुई. इस लिस्ट में प्रिया राजवंश का नाम भी शामिल है.

एक्ट्रेस ने अपने करियर में बहुत कम लेकिन बेहतरीरीन काम किया था. लेकिन एक डायरेक्टर से प्यार की उन्हें बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी थी. क्योंकि वो एक फेमस डायरेक्टर से प्यार करती थीं. देव आनंद के बड़े भाई चेतन आनंद को वह बहुत प्यार करती थीं और शादी करना चाहती थीं. भले ही दोनों की उम्र में 16 साल की फर्क था. लेकिन प्यार के बीच उम्र कभी आई ही नहीं थी.

‘जीनत को मेकअप करते देख परवीन बॉबी ने…’, शबाना आजमी ने बयां की परवीन बॉबी की हालत, बोलीं- ‘पागल होते देखा है’

साउथ से शुरू हुआ था करियर का सफर
प्रिया राजवंश ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. बाद में वह फिल्म निर्देशक राज खोसला की फिल्म सीआईडी ​में नजर आई. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म थी. अपनी दूसरी फिल्म प्यासा में उन्होंने 50 के दशक में खूब नाम कमाया और अपनी अलग पहचान बनाई. उसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने उस दौर के एक्टर शशि रेखी से शादी की. रिश्ते में प्रिया वहीदा रहमान के पति यानी शशि रेखी की बहन लगती थी.

प्रिया राजवंश और चेतन आनंद की प्रेम कहानी
साल 1965 से प्रिया राजवंश और देवानंद के भाई चेतन आनंद की नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई थीं. एक्ट्रेस और एंकर तबस्सुम ने अपने शो में बताया था कि चेतन ने उस समय प्रिया को सख्त हिदायत दी थी कि वो सिर्फ उनकी बनाई फिल्मों में काम करेंगी. उन्होंने प्यार की खातिर ऐसा ही किया. ‘हीर रांझा’, ‘हंसते जख्म’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘कुदरत’, ‘हाथों की लकीरें’, ‘अफसर’ जैसी वह कई फिल्मों में नजर आईं. सभी को पता चलने लगा था कि चेतन आनंद और प्रिया राजवंश लिव इन में रहते हैं. लेकिन ये बात केतन-विवेक को रास नहीं आई, जो चेतन के दो बेटे केतन और विवेक थे. वह प्रिया राजवंश से नफरत करते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि प्रिया ने उनकी मां को दुख दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतन आनंद ने एक वसीयत बनवाई, जिसमें प्रिया को उतना हिस्सा मिला जितना दोनों बेटों को मिलाकर दिया गया.

रहस्य बनकर रह गई प्रिया राजवंश की मौत
चेतन आनंद प्रिया राजवंश को बहुत प्यार करते थे. लेकिन बीवी और बेटों की वजह से शादी नहीं कर सकते थे क्योंकि पहली वाइफ तलाक नहीं हुआ था.6 जुलाई 1997 को चेतन आनंद का निधन 76 की उम्र में हो गया था. इसके बाद एक दिन अचानक प्रिया की मौत की खबर आई. 27 मार्च 2000 को प्रिया अपने बंगले में खून से लतपथ हालत में पाई गईं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनका मर्डर हुआ और शक चेतन आनंद के बेटों केतन-विवेक पर गया.

बता दें कि प्रिया राजवंश ने अपने करियर में सात फिल्मों में काम किया था। इसमें ‘हकीकत’, ‘हीर रांझा’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘हंसते जख्म’, ‘साहेब बहादुर’, ‘कुदरत’ और ‘हाथों की लकीरें’ जैसी फिल्में हैं. कहा जाता है कि चेतन आनंद ने फिल्में बनाना छोड़ दिया था तो प्रिया का करियर ठप्प हो गया था.

SOURCE : NEWS18