Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
विराट कोहली

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। उनके संन्यास की खबरें सुनने के बाद जाहिर तौर पर उनके फैंस काफी निराश हैं। विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। विराट के संन्यास पर उनके हेड कोच का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट में जो भी उपलब्धि हासिल की उसे देखकर वह बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने विराट के इस फैसले का समर्थन भी किया।

विराट कोहली के संन्यास पर राजकुमार शर्मा का रिएक्शन

राजकुमार शर्मा ने कहा कि वह भारतीय क्रिकेट में विराट के जबरदस्त योगदान के लिए उन्हें सलाम करते हैं और एक कोच के तौर पर, वह देश के लिए विराट के द्वारा किए गए काम और युवाओं के लिए उनके द्वारा स्थापित किए गए उदाहरण पर उन्हें गर्व महसूस होता है। उनके कोच ने आगे कहा कि भावनात्मक रूप से, यह दुख की बात है कि अब विराट फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वह काफी क्रिकेट खेल सकता था, उसके अंदर अभी बहुत क्रिकेट बचा है। संन्यास के फैसले पर राजकुमार शर्मा ने कहा कि वह उनके इस फैसले की सराहना करते हैं और उनका समर्थन करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि विराट भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए मौजूद रहेंगे और इसके लिए वे 100 प्रतिशत प्रतिबद्ध होंगे।

https://x.com/ANI/status/1921867355384393783

टेस्ट क्रिकेट में विराट के आंकड़े

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 123 टेस्ट खेले, जहां उन्होंने 210 पारियों में 9230 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतकीय पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर 254 नाबाद का रहा, जो 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक भी लगाए। बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 मैचों में कप्तानी की, जिसमें से उन्हें 40 में जीत मिली। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।

यह भी पढ़ें

सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड टूटने से बचा! अब नहीं होगा आसान

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की पांच सबसे यादगार पारियां, ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक रहा उनका जलवा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV