Source :- Khabar Indiatv

Image Source : FILE PHOTO
कांग्रेस नेता उदित राज और शशि थरूर

कांग्रेस नेता उदित राज ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद शशि थरूर की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस नेता उदित राज ने शशि थरूर की राजनीतिक निष्ठा पर सवाल उठाया है। उदित राज ने पूछा कि क्या थरूर कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े हैं। 

क्या बीजेपी के वकील बन गए हैं थरूर- उदित राज

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उदित राज ने कहा, ‘मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में? क्या वह सुपर- बीजेपी आदमी बनने की कोशिश कर रहे हैं? शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब लेगी? क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं?’ 

क्या बोला था थरूर ने?

उदित राज की ये प्रतिक्रिया थरूर द्वारा रविवार को दिए गए उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला संभवतः खुफिया विफलता के कारण हुआ था। थरूर ने इसकी तुलना आतंकवादी संगठन हमास द्वारा (7 अक्टूबर, 2023) को किए गए हमले से की थी, जिसने मजबूत खुफिया जानकारी के लिए प्रसिद्ध देश इजरायल को चौंका दिया था। 

किसी के पस पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं होती- थरुर

थरूर ने कहा, “जाहिर है, कोई पूर्ण प्रमाण वाली खुफिया जानकारी नहीं थी। कुछ विफलताएं थीं… लेकिन हमारे पास इजराइल का उदाहरण है, जो सभी के अनुसार दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया सेवाएं हैं, जिन्हें सिर्फ दो साल पहले 7 अक्टूबर को आश्चर्य हुआ था। मुझे लगता है कि जिस तरह इजराइल युद्ध के अंत तक जवाबदेही की मांग करने का इंतजार कर रहा है, उसी तरह, मुझे लगता है कि हमें भी वर्तमान संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए। किसी भी देश के पास कभी भी 100 प्रतिशत पूर्ण रूप से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं हो सकती है।’ 

क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता बनाया- उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने थरूर के रुख पर भी स्पष्टीकरण मांगा है, विशेष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक आतंकवाद के बारे में कांग्रेस नेता की टिप्पणियों पर सवाल उठाया है। उदित राज ने कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकवादी घटना हुई थी? क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?’ उदित राज ने संवेदनशील मुद्दों पर थरूर की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते ये बात कही है। 

खुफिया जानकारी पर अभी ध्यान नहीं देना चाहिए- थरूर

शशि थरूर ने रविवार को एएनआई से बात करते हुए कहा कि आतंकवादी हमलों को सफलतापूर्वक विफल करने पर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता, जबकि विफलताओं को उजागर किया जाता है। कांग्रेस शशि थरूर ने कहा, ‘हम उन विभिन्न आतंकवादी हमलों के बारे में कभी नहीं जान पाएंगे जिन्हें सफलतापूर्वक विफल किया गया। हम केवल उन हमलों के बारे में ही जान पाएंगे जिन्हें हम विफल करने में विफल रहे। यह किसी भी राष्ट्र में सामान्य बात है। मैं सहमत हूं कि विफलताएं भी थीं, लेकिन अभी हमारा ध्यान इस पर नहीं होना चाहिए।’

आतंकी हमले में गई थी 26 की जान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। पीड़ितों को इस क्षेत्र के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन मीडो के पास गोली मार दी गई थी। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद से क्षेत्र में सबसे घातक हमलों में से एक है, जिसके परिणामस्वरूप 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शहीद हो गए थे।

(इनपुट-एएनआई)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS