Source :- NEWS18
Last Updated:April 29, 2025, 18:16 IST
अमीषा पटेल ने संजय दत्त और मान्यता के साथ अपनी पुरानी दोस्ती को याद करते हुए दिल को छू लेने वाले किस्से साझा किए. उन्होंने जुड़वां बच्चों के जन्म से पहले मान्यता की गोद भराई की पार्टी की मेजबानी को याद किया. अम…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- संजय दत्त के साथ खास बॉन्डिंग रखती हैं अमीषा पटेल
- हालांकि, दोनों ने कभी सिल्वर स्क्रीन पर साथ काम नहीं किया
- वाइफ मान्यता के लिए होस्ट की थी स्पेशल पार्टी
नई दिल्लीः अमीषा पटेल जो लगभग 25 सालों से इंडस्ट्री में हैं, उन्हें ‘कहो ना…प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. एक दौर में अभिनेत्री का जलवा हुआ करता था, वे न सिर्फ अभिनय बल्कि खूबसूरती और मासूमियत के लिए भी मशहूर थीं. हालांकि, निजी जिंदगी के कुछ विवादों में आने के बाद अभिनेत्री की इमेज अब उतनी स्ट्रांग नहीं रही. हालांकि, अभिनेत्री इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ एक बेहतरीन बॉन्डिंग और दोस्ती साझा करती हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त के साथ अपने समीकरण के बारे में बात की है.
अमीषा पटेल ने की थी मान्यता दत्त की गोदभराई
अमीषा पटेल ने कहा कि संजय उनके लिए बहुत प्रोटेक्टिव और पजेसिव रहे हैं. जबकि दोनों ने कभी सिल्वर स्क्रीन पर साथ काम नहीं किया लेकिन पर्दे के पीछे इनके बीच अच्छी दोस्ती है. अमीषा ने मान्यता के लिए एक बेबी शॉवर भी आयोजित किया था जब वो जुड़वां बच्चों से प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने फिल्मी मंत्रा के साथ एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मान्यता जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली थीं, तब मैंने संजू के लिए एक बेबी शॉवर होस्ट किया था, और हमें नहीं पता था कि यह एक लड़की और एक लड़का होगा. यह बहुत खूबसूरत था. संजू की दोनों बहनों सहित सभी लोग शॉवर के लिए आए थे.’
बेबी शॉवर में आए लोगों को तोहफे में बाटी थीं गीता और कुरान
उसी बीच अमीषा ने खुलासा किया कि जब दत्त ने अपने बच्चों के पिता बने थे उन्होंने सभी के लिए एक दिलचस्प तोहफा रखा था. उन्होंने कहा, ‘जब शाहरान और इकरा का जन्म हुआ, तो यह बहुत खूबसूरत था क्योंकि मान्यता मुस्लिम है और संजू हिंदू है, भले ही उसकी मां मुस्लिम थी लेकिन पिता हिंदू थे. बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने हमें जो उपहार भेजा वो गीता और कुरान की एक कॉपी थी.’
संजय दत्त के पेरेंट्स ने की थी इंटर रिलीजन मैरिज
दिलचस्प बात यह है कि संजय के माता-पिता ने भी इंटर रिलीजन मैरिज की थी. उनकी मां नरगिस मुस्लिम थीं और उनके पिता सुनील दत्त हिंदू थे. बता दें संजय दत्त Hussaini Brahmin community से आते हैं. हाल ही में, विक्की लालवानी के साथ एक साक्षात्कार में, संजय की बहन प्रिया दत्त ने खुलासा किया कि नरगिस के निधन से पहले उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार दफनाए जाने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि उनके पिता सुनील दत्त ने उनकी इच्छा के अनुसार ऐसा किया, भले ही लोगों ने उन्हें इसके विपरीत बताया हो.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18