Source :- Khabar Indiatv

Image Source : PTI
विदेश सचिव विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर सोमवार को एक संसदीय समिति को जानकारी दी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता में विदेश मामलों पर संसद की स्थायी समिति की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला और दीपेंद्र हुड्डा, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अपराजिता सारंगी एवं अरुण गोविल आदि ने भाग लिया। 

इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों की दी गई जानकारी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से पैनल को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी गई है। इसमें इस्लामाबाद के साथ राजनयिक संबंधों की वर्तमान स्थिति, सीमा पार सुरक्षा चुनौतियां और क्षेत्रीय स्थिरता पर व्यापक प्रभाव शामिल रहे।

10 मई को भारत-पाक के बीच हुआ सीजफायर

यह बैठक भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू करने और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में हो रही है। भारत और पाकिस्तान 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए सहमत हुए थे। 

विश्व के 33 देशों में जाएगा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

विदेश सचिव मिसरी सोमवार और मंगलवार को ‘भारत एवं पाकिस्तान के संबंध में वर्तमान विदेश नीति घटनाक्रम’ पर पैनल को जानकारी देंगे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में आतंकवाद के खिलाफ कड़ाई से निपटने के भारत के संकल्प के बारे में वैश्विक नेताओं को जानकारी देने के लिए सरकार ने 33 देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है। (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS