Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/30/1200x900/vikrant_shanaya_1746025670672_1746025676185.jpg

विक्रांत मैसी की कमबैक फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। दरअसल, उन्होंने 21 हफ्ते पहले विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
विक्रांत मैसी की फिल्म की रिलीज डेट हुई अनाउंस, बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव के साथ होगी टक्कर

नेटफ्लिक्स की फेमस वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ की महीप कपूर आपको याद हैं? जी हां, संजय कपूर की वाइफ। उनकी बेटी शनाया कपूर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। बता दें, 21 हफ्ते पहले विक्रांत ने फिल्मों से ब्रेक लिया था और ये ब्रेक से वापस आने के बाद उनकी पहली फिल्म है।

फिल्म की रिलीज डेट

मेकर्स ने फिल्म का इंट्रो वीडियो शेयर किया है और फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हटाया है। मेकर्स ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इस मानसून सिर्फ प्यार में गिरना नहीं है, बल्कि प्यार को महसूस करना है #आंखों की गुस्ताखियां। 11 जुलाई 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।’

बॉक्स ऑफिस क्लैश

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म रिलीज होने वाली है, उसी दिन राजकुमार राव की भी फिल्म आने वाली है। इस फिल्म का नाम ‘मालिक’ है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें राजकुमार राव गैंगस्टर के अवतार में नजर आ रहे हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN