Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : CSK TWITTER SCREEN GRAB
चेन्नई सुपर किंग्स के CEO काशी विश्वनाथ

भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव की वजह से आईपीएल 2025 को बीच में ही रोक दिया गया था और कई विदेशी प्लेयर्स स्वदेश लौट गए थे। अब दोनों देशों के बीच आम सहमति से सीजफायर का ऐलान हुआ है। ऐसे में आईपीएल के नए शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है। फ्रेंचाइजियां विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अभी पशोपेश की स्थिति में नजर आ रही हैं। BCCI के आला अधिकारियों ने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करें।

विदेशी प्लेयर्स से कर रहे संपर्क: काशी विश्वनाथ

BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है। हमें उम्मीद है कि ज्यादातर प्लेयर्स लौट आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ। हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं। इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी। हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लेयर्स पर ही छोड़ा फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है। ऐसे में पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के वापस लौट आने की पूरी संभावना है। ये दोनों सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और वह प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है। इन दोनों प्लेयर्स का नाम ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्क्वाड में भी शामिल है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी।

जोस बटलर के लिए फंसा पेंच

गुजरात टाइटंस की सफलता में अहम योगदान निभाने वाले जोस बटलर के लिए इस लीग में वापसी करना मुश्किल होगा। बटलर के सामने आईपीएल और देश के लिए खेलने में किसी एक को चुनने की चुनौती है। इंग्लैंड की टीम को 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में भाग लेना है जबकि नए शेड्यूल के मुताबिक आईपीएल 2025 का फाइनल तीन जून को होगा। ऐसे में बटलर का प्लेऑफ के मैचों में खेलना मुश्किल होगा।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV