Source :- NEWS18
Last Updated:May 13, 2025, 13:48 IST
Anushka Sharma In Premanand Maharaj Darbaar: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का प्रेमानंद महाराज को मानते हैं और उनके बातों का अनुसरण करते हैं. हाल ही में इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सबसे पहले व…और पढ़ें
अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के दरबार पहुंची, जहां वो भक्ति में लिप्त दिखीं.
नई दिल्ली. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. उनके इस फैसले से हर कोई हैरान हैं. फैंस इसलिए परेशान हैं कि अचानक उन्होंने ये फैसला क्यों लिया. ‘किंग कोहली’ के रिटायरमेंट के बाद जहां आम से खास लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावुक विदाई दी. वहीं, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पति विराट के लिए एक हार्ट टचिंग पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस ने ये महसूस किया कि विराट के इस फैसले से एक्ट्रेस भी दुखी हैं. टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद आज अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचे, जहां दोनों ने उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान एक्ट्रेस थोड़ी भावुक नजर आईं.
About the Author

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18