Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/05/1200x900/Virat_Kohli_rahul_vaidhya_1746461188701_1746461205689.jpg

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट की तरफ से उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने को लेकर अपनी बात रखते हुए सफाई दी। राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल, विराट की तरफ से उन्हें ब्लॉक करने को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के ब्लॉक करने के बाद अब राहुल वैद्य ने कहा, क्रिकेटर ने ऐसा नहीं किया होगा बल्कि...

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली बीते दिनों टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे। विराट कोहली ने हाल ही में अवनीत कौर की फोटोज लाइक कर दी थी, जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह की अटकलें लगानी शुरू कर दीं। हालांकि, बाद में विराट ने सफाई देते हुए अपनी पोस्ट में लिखा था कि उन्होंने अवनीत की तस्वीर को लाइक नहीं किया, बल्कि इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। इन खबरों के बीच अब सिंगर राहुल वैद्य ने विराट की तरफ से उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने को लेकर अपनी बात रखते हुए सफाई दी।

विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा

राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल, विराट की तरफ से उन्हें ब्लॉक करने को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। राहुल कहते हैं, ‘सो गाइस, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है जो मैंने आपको बताया था। तो वो भी शायद इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी। विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट को मैं तुम्हारी तरफ से राहुल को ब्लॉक कर देती हूं।’

मुझे जिम्मेदार न ठहराए

दूसरे वीडियो में राहुल कहते हैं, ‘हाय गाइज, आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम ने बहुत सारे फोटोज लाइक करे हैं, जो मैंने नहीं करे। तो जो भी लड़की हो इसके लिए मुझे जिम्मेदार न ठहराए। क्योंकि ये मेरी गलती नहीं है ये इंस्टाग्राम की गलती है।’ राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के कई तरह से रिएक्शन आ रहे हैं।

अवनीत की तस्वीर को लाइक करने पर विराट ने दी थी सफाई

बता दें कि हाल ही में विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके लिखा था, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि अपनी फीड साफ करते समय, ऐसा लगता है कि एल्गोरिथ्म ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे कोई इरादा नहीं था। मैं अनुरोध करता हूं कि कोई फालतू की धारणा न बनाई जाए। आपकी समझ के लिए धन्यवाद।’

ये भी पढ़ें:मिथुन की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, शोले को पछाड़ ये बनी थी नं 1

SOURCE : LIVE HINDUSTAN