Source :- BBC INDIA
अपडेटेड 26 दिसंबर 2024, 16:12 IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले ही दिन ऐसा विवाद हो गया, जिसके कारण विराट कोहली और सैम कोंस्टास सुर्ख़ियों में आ गए हैं.
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी का चौथा टेस्ट गुरुवार से मेलबर्न में शुरू हुआ है.
इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कोंस्टास और उस्मान ख़्वाजा ने पारी की शुरुआत की. सैम कोंस्टास का ये पहला टेस्ट है. कोंस्टास सिर्फ़ 19 साल के हैं और अपनी बल्लेबाज़ी के कारण चर्चित रहे हैं.
अभी ऑस्ट्रेलियाई पारी का 10वां ओवर ही चल रहा था कि विराट कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए और फिर इनके बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई.
इस पूरे प्रकरण पर आईसीसी ने विराट कोहली पर मैच फीस का 20 फ़ीसदी जुर्माना लगाया है.
हुआ क्या था?
सैम कोंस्टास शुरू से ही भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी थे. उन्होंने भारत के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को ख़ास तौर से निशाना बनाया.
उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी से भारतीय कैंप में हलचल थी. कप्तान रोहित शर्मा की कोंस्टास को रोकने की हर कोशिश नाकाम हो रही थी.
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज़ ने 10वाँ ओवर डाला. इस ओवर के बाद कोंस्टास अपने साथी खिलाड़ी उस्मान ख़्वाजा की ओर बढ़े.
इस बीच कोहली भी गेंद उठाकर उस दिशा में आगे बढ़े, जिस तरफ से कोंस्टास आ रहे थे.
इसके बाद कोहली का कंधा कोंस्टास से टकरा गया. कोंस्टास इस पर काफ़ी नाराज़ दिखे और उन्होंने कोहली को कुछ बोला.
जवाब में कोहली ने भी कोंस्टास को कुछ कहा. बीच-बचाव के उस्मान ख़्वाजा आए. बाद में अंपायर को भी दोनों खिलाड़ियों के बीच में आना पड़ा.
प्रतिक्रिया
कोहली और कोंस्टास के बीच हुई टक्कर को लेकर सोशल मीडिया पर काफ़ी प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं.
अब बहस ये चल रही है कि क्या कोहली अनजाने में कोंस्टास से टकरा गए थे या उन्होंने जान-बूझकर टक्कर मारी थी.
कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने इस व्यवहार के लिए कोहली की आलोचना की है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का कहना है कि मैच रेफ़री ज़रूर इस मामले को देखेंगे.
उन्होंने कहा कि कोहली ने ऐसा व्यवहार किया है, जिसके बारे में वे कभी गर्व नहीं करेंगे.
माइकल वॉन ने कहा, “कोंस्टास अपने रास्ते जा रहे थे. विराट को देखिए. उन्होंने अपना रास्ता बदला. विराट एक महान खिलाड़ी हैं. वे बहुत अनुभवी भी हैं. जब वे कभी पीछे मुड़कर देखेंगे, तो ख़ुद से ही पूछेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?”
माइकल वॉन उस समय मैच की कमेंट्री कर रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या मैच रेफ़री इस मामले को देखेंगे, तो उन्होंने कहा- ज़रूर.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं कि ग़लती विराट कोहली की थी.
पोंटिंग का कहना था कि विराट ने ही टक्कर मारकर इस मामले की शुरुआत की.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के इस व्यवहार को ग़ैर ज़रूरी कहा है.
रवि शास्त्री का भी मानना है कि मैच रेफ़री ज़रूर इस घटना का संज्ञान लेंगे.
भारत के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने भी इस मामले पर निराशा जताई है.
गावसकर का कहना है कि विराट कोहली इससे बच सकते थे.
उन्होंने कहा कि अगर आप सामने से किसी को अपनी ही दिशा में आते देख रहे हो, तो आप रास्ते से हट सकते हो और ऐसा करने से कोई छोटा नहीं हो जाता.
हालाँकि बाद में सैम कोंस्टास ने कहा कि मैच के दौरान ऐसा होता है और जो चीज़ें मैदान पर होती हैं, वो मैदान में ही रह जाती हैं.
मज़ेदार बात ये भी है कि सैम कोंस्टास ख़ुद विराट कोहली के प्रशंसक हैं और वे उनके पसंदीदा क्रिकेटर्स में से एक हैं.
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हिली ने कोहली के व्यवहार की आलोचना की है और उनका कहना कि एक स्टार बल्लेबाज़ ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे युवा खिलाड़ी को निशाना बनाया है.
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि ये बहुत निराशाजनक है. आप किसी अनुभवी और अपने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं करते.”
पूर्व अंपायर साइमन टॉफ़ेल ने ऑस्ट्रेलिया के चैनल सेवन से बातचीत में कहा कि जिस तरह कोहली अपनी दिशा बदलते हुए कोंस्टास से टकराए, उस पर कार्रवाई हो सकती है.
आईसीसी ने क्या कार्रवाई की?
आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक़ क्रिकेट में किसी भी तरह के अनुचित ‘शारीरिक टकराव’ पर पाबंदी है.
अगर खिलाड़ी जान-बूझकर या अपनी लापरवाही के कारण किसी खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं, तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा.
आईसीसी ने इस मामले को कोड ऑफ़ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन माना है और इसके लिए कोहली के मेरिट अंकों में से एक अंक की कटौती की गई है.
साथ ही विराट कोहली को अपनी मैच फ़ीस का 20 फ़ीसदी जुर्माने के तौर पर भी देना होगा.
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले की कोई औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कोहली ने पहले ही मैच रेफ़री की ओर से प्रस्तावित सज़ा को स्वीकार कर लिया है.
वर्ष 2018 में दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ के दौरान कसीगो रबादा और स्टीव स्मिथ की टक्कर हो गई थी.
इस मामले में रबादा को दोषी पाया गया और उनके ख़िलाफ़ तीन पेनल्टी अंक लगे. हालाँकि बाद में उनकी अपील पर पेनल्टी ख़त्म कर दी गई थी
कोंस्टास की पारी
विराट कोहली के साथ हुई टक्कर के बाद कोंस्टास काफ़ी नाराज़ दिखे थे.
लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक छक्का और दो चौके मारे.
मैच के 11वें ओवर में कोंस्टास ने 18 रन बनाए.
अपना पहला टेस्ट खेल रहे कोंस्टास ने सिर्फ़ 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
मैच के 20वें ओवर में वे 60 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट रवींद्र जडेजा को मिला.
कोंस्टास ने सिर्फ़ 65 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के मारे.
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी 2024-25
मौजूदा बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफ़ी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच टेस्ट मैच खेले जाने हैं.
इनमें से तीन टेस्ट हो चुके हैं. एक टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है, जबकि दोनों टीमें एक-एक टेस्ट मैच जीत चुकी है.
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट मैच जीता था.
लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ज़बरदस्त वापसी की और हिसाब बराबर कर लिया.
बारिश से प्रभावित तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.
भारत के लिहाज से ये सिरीज़ काफ़ी महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचने के लिए भारत को इस सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.
फ़िलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया इस रैंकिंग में दूसरे और दक्षिण अफ़्रीका पहले नंबर पर है.
अभी तक इस सिरीज़ में भारत के हीरो बनकर निकले हैं जसप्रीत बुमराह. पहले टेस्ट में न सिर्फ़ उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाई, बल्कि बेहतरीन गेंदबाज़ी भी की.
उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 21 विकेट लिए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 14 विकेट लिए हैं.
अगर बैटिंग की बात करें, तो भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 235 रन बनाए हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 193 रन बनाए हैं.
अगर सिरीज़ की बात करें, तो अभी तक ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने सबसे ज़्यादा 409 रन बनाए हैं. वे भारतीय टीम के लिए बड़े सरदर्द बने हुए हैं.
इसी सिरीज़ के तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वे भारत लौट चुके हैं और उनकी जगह टीम में तनुष कोटियन को टीम में जगह मिली है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
SOURCE : BBC NEWS