Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
विराट कोहली

एक वक्त था, जब विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी किया करते थे। लेकिन अब वे ना तो टीम इंडिया के कप्तान हैं और ना ही आईपीएल में बेंगलुरु की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया, ये बात अभी तक किसी को पता नहीं थी। लेकिन अब कोहली ने खुद ही इस राज पर से पर्दा हटा दिया है। कोहली ने बताया है कि उन्होंने आखिर कप्तानी छोड़ने का फैसला क्यों किया। 

लंबे समय तक रहे आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान

विराट कोहली ने कहा कि करीब आठ से दस साल तक भारतीय क्रिकेट टीम और आरसीबी के कप्तान रहे, इस दौरान उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी पर बारीक नजर रखी जा रही थी। इसके बाद कोहली ने सोचा कि बस अब बहुत हो गया, फिर कोहली ने जिंदगी में खुश रहने के लिए कप्तानी छोड़ने का बड़ा और अहम फैसला लिया। टी20 विश्व कप 2021 के बाद कोहली ने जहां एक ओर टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी छोड़ दी, इसके बाद उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। करीब साल भर बाद ही कोहली ने टेस्ट टीम इंडिया की कप्तानी भी छोड़ दी। 

खुश रहने के लिए छोड़ दी टीम की कमान

कोहली ने आरसीबी बोल्ड डायरीज के पोडकास्ट पर कहा कि एक ऐसा समय भी आया, जब उनके करियर में बहुत कुछ हो रहा था। बोले कि जब भी वे बल्लेबाजी के लिए जाते थे तो उनसे बल्लेबाजी में काफी उम्मीदें की जा रही थी। इससे उन्हें ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत आ रही थी। उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। विराट कोहली हर वक्त केवल इसी बारे में सोचते रहते थे। कोहली ने कहा कि साल 2022 में उन्होंने करीब एक महीने का ब्रेक लिया और इस दौरान बल्ला छुआ तक नहीं। कोहली बोले कि एक वक्त उनको ऐसा लगने लगा था कि उन्हें अगर खेल में अपने आप को बरकरार रखना है तो खुश रहना जरूरी है। 

एमएस धोनी और गैरी कर्स्टन ने दिया भरोसा

कोहली ने भले ही सीनियर लेवल पर अपनी टीम के लिए कोई भी आईसीसी ट्रॉफी ना जीती तो, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर 19 का विश्व कप का​ खिताब जरूर जीता था। कोहली ने इस बातचीत के दौरान अपने कप्तान रहे एमएस धोनी का भी नाम लिया। कोहली बोले कि एमएस धोनी और गैरी कर्स्टन ने उन्हें भारत के लिए नंबर तीन पर खेलने का आत्मविश्वास दिया। कोहली ने कहा कि उन्होंने कई बड़े और दिग्गज क्रिकेटर्स को खेलते हुए देखा है, उन्हें नहीं लगता था कि उनका खेल उन दिग्गजों के करीब भी था। लेकिन धोनी और कर्स्टन ने उन्हें भरोसा दिया कि उनकी नंबर तीन की जगह पक्की है। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV