Source :- KHABAR INDIATV
विराट कोहली
आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 205 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से शानदार 70 रनों की पारी देखने को मिली। कोहली अपनी इस पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा करने में कामयाब हो गए जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली ने इस मामले में छोड़ा बाबर आजम को पीछे
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसमें फिल साल्ट और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी देखने को मिली। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने पडिक्कल के साथ पारी को संभाला और तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। विराट कोहली ने इस मैच में जैसे अपने 50 रनों का आंकड़ा पूरा किया उसी के साथ वह टी20 क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए। कोहली की ये 62वीं फिफ्टी प्लस रनों की पारी टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए थी, जिसमें वह अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में विराट कोहली ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम अभी फिलहाल टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली – 62
- बाबर आजम – 61
- क्रिस गेल – 57
- डेविड वॉर्नर – 55
- जोस बटलर – 52
- फाफ डु प्लेसिस – 52
इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे कोहली
विराट कोहली का बल्ला अब तक आईपीएल 2025 में शानदार तरीके से बोलते हुए देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में खेलते हुए 65.33 के औसत से 392 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से अब तक इस सीजन कुल 5 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 144.11 का रहा है। कोहली अब ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जिसमें साईं सुदर्शन से अब वह सिर्फ पीछे रह गए हैं, जिसमें सुदर्शन ने अब तक इस सीजन 417 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें
MS Dhoni बनेंगे स्पेशल क्लब का हिस्सा, रोहित-कोहली सहित सिर्फ तीन भारतीय प्लेयर्स ने छुआ है ये मुकाम
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का ऑफर, भारत आने से कर दिया मना
SOURCE : KHABAR INDIAN TV