Source :- NEWS18
Last Updated:January 18, 2025, 12:14 IST
विवेक ओबेरॉय ने शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में विलेन के रोल का ऑफर इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनकी डेट्स ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के साथ क्लैश हो रही थीं. विवेक ने बताया कि वह पहले ही तैयारी कर चुके थे और इसलिए उन्होंने…और पढ़ें
नई दिल्ली : विवेक ओबेरॉय, जिनका फिल्मी करियर शानदार रहा है, ने एक समय शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में विलेन के किरदार को ठुकरा दिया था. इस फैसले के बारे में विवेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया और बताया कि इसके पीछे की वजह क्या थी. हालांकि आज वह फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए दूर हैं, लेकिन उन्होंने रियल स्टेट के क्षेत्र में 3400 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है.
विवेक ओबेरॉय को फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में मुकेश मेहरा के रोल के लिए ऑफर मिला था. लेकिन विवेक के पास पहले से ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में एक बड़ा किरदार था, जिसके लिए उन्होंने पहले ही डेट्स दे दी थीं. यही वजह थी कि उन्हें ‘ओम शांति ओम’ का ऑफर ठुकराना पड़ा.
शूटआउट एट लोखंडवाला का किरदार क्यों था जरूरी?
विवेक ने बताया कि ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ के लिए उनके पास पहले से स्क्रिप्ट तैयारी थी. वो इस फिल्म में ‘माया डोलस’ नामक गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे थे और उन्होंने इस रोल के लिए कई महीनों से रिसर्च करना शुरू कर दिया था. इस रोल के लिए विवेक पूरी तरह से तैयार थे और उनका मन ‘ओम शांति ओम’ के किरदार से ज्यादा इस रोल में लग चुका था.
विवेक का गहरा कनेक्शन अपने किरदार से
विवेक ने बताया कि वो पुलिस से मिले थे, क्राइम फाइल्स पढ़ी थीं और रोल के बारे में पूरी तरह से सोच चुके थे. उन्होंने कहा, ‘मैंने 4-5 महीने पहले ही इस रोल के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था, इसलिए अचानक गियर बदलना और दूसरे रोल के लिए खुद को तैयार करना बहुत मुश्किल था.’
विवेक ने यह भी कहा कि अगर डेट्स की दिक्कत न होती, तो वह दोनों फिल्मों के लिए हां कर सकते थे. लेकिन सिचुएशन के चलते उन्हें ‘ओम शांति ओम’ का ऑफर नकारना पड़ा.
विवेक ओबेरॉय का करियर और भविष्य
विवेक ओबेरॉय ने न केवल फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि अब वह बिजनेस की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. उनके द्वारा लिया गया यह फैसला यह दिखाता है कि कभी-कभी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ कुछ और फैसलों के बारे में सोचना भी अच्छा होता है.
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 12:14 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18