Source :- LIVE HINDUSTAN

Vishal Mega Mart Share: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘विशाल मेगा मार्ट की सुरक्षा गार्ड की नौकरियों’ पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।इस बीच, कंपनी के शेयरों पर भी निवेशकों की पैनी नजर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
'विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी'.. वायरल मीम्स के बीच कंपनी के शेयर में भी हलचल

Vishal Mega Mart Share: सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘विशाल मेगा मार्ट की सुरक्षा गार्ड की नौकरियों’ पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। नेटिजेंस इसे “एक ही सपना – विशाल मेगा मार्ट सुरक्षा गार्ड की नौकरी हो अपना” कह रहे हैं। लोग विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के साथ ही उसकी सैलरी पर भी जमकर मीम्स बना रहे हैं और मजेदार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस बीच, कंपनी के शेयरों पर भी निवेशकों की नजर है। बीते दिनों लगातार इसमें तेजी आ रही थी। हालांकि, आज विशाल मेगा मार्ट के शेयर में गिरावट है। कंपनी के शेयर आज कारोबार के दौरान 4% तक टूट गए और 121.68 रुपये पर आ गए थे।

क्यों वायरल हो रहे विशाल मेगा मार्ट के मीम्स

बता दें कि विशाल मेगा मार्ट के सुरक्षा गार्डों के रील ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। कुछ लोगों ने विशाल मेगा मार्ट के सुरक्षा गार्ड बनने की तैयारी की तुलना यूपीएससी, जेआरएफ, एनईईटी आदि जैसी परीक्षाओं की कठोर तैयारी से की। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट ने 1 अप्रैल को सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए एक कठिन परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें करेंट अफेयर्स, अंग्रेजी, स्थानीय भाषा के सवाल शामिल थे। चयन प्रक्रिया में एक मेडिकल और फिजिकल टेस्ट भी शामिल था। गार्ड, शूटिंग प्रशिक्षण या मार्शल आर्ट कौशल के रूप में पूर्व अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई थी। इन दोनों ही मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और उसके वेतन पर कई मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट में एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी सैलरी पूछी गई तो गार्ड अपनी सैलरी डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह बताया। यह जवाब मजाक में दिया गया था या नहीं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इन दोनों मामलों के बाद विशाल मेगा मार्ट चर्चा में है।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशक बेचेंगे इस कंपनी के 130 करोड़ डॉलर के शेयर! डर के बीच शेयर क्रैश
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शेयर बाजार में भूचाल, एक दिन में ₹5 लाख करोड़ डूबे

मार्च तिमाही के नतीजे

विशाल मेगा मार्ट ने हाल ही में अपने मार्च तिमाही के मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का साल-दर-साल 23.2 प्रतिशत रेवेन्यू बढ़ा है और यह 2547 करोड़ रुपये हो गए। वहीं, Q4 में समायोजित PAT 109 प्रतिशत YoY बढ़कर 128 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 5 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन था। FY25 में कुल 85 शुद्ध नए स्टोर (सकल 90) जोड़े गए, जिससे कुल स्टोर की संख्या 696 हो गई। 29 अप्रैल को परिणाम घोषणा के बाद से विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में लगभग 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN