Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

World Test Championship Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब करीब आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान भी खिताबी मुकाबले के लिए कर दिया है। अब साउथ अफ्रीका का नंबर है। लगातार दो साल तक शानदार खेल​ दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब नया चैंपियन कौन बनेगा, ये जरूर देखने वाली बात होगी। इस बीच इस साल के फाइनल में पहली बार एक नया नजारा देखने के लिए मिलेगा, जो इससे पहले नहीं हुआ था। 

साल 2021 में पहली बार खेला गया था डब्ल्यूटीसी का फाइनल

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को थोड़ा रोचक बनाने के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनिशप का आगाज साल 2019 में किया था। दो साल तक टीमें एक दूसरे से घर पर और बाहर भिड़ेंगी, इसके बाद जिन दो टीमों के अंक सबसे ज्यादा होंगे, उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल टेस्ट की लोकप्रियता थोड़ी कम हो गई थी, इसलिए ऐसा किया गया। पहली बार इसका फाइनल साल 2021 में खेला गया था, तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ था। उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया फाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटाकर इस खिताब को अपने नाम करेगी, लेकिन न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली और न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली विजेता बन गई। 

दूसरी बार फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मुकाबला

इसके बाद शुरू हुआ दूसरा चक्र। इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस बार उम्मीद थी कि पहली बार भले ही टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई हो, लेकिन अब भारतीय टीम चैंपियन बनेगी, लेकिन इस बार भी भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी। इस बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और विश्व टेस्ट चैंपियन​शिप का​ खिताब अपने नाम कर लिया। यानी भारतीय टीम ने दो बार फाइनल में अपनी जगह तो बनाई, लेकिन चैंपियन बनने से बाल बाल चूक गई। 

भारतीय टीम इस बार नहीं होगी फाइनल ​का हिस्सा

इस बार की बात करें तो अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि टीम इंडिया इसका फाइनल नहीं खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को साउथ अफ्रीका के रूप में नया चैंपियन मिलेगा या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दूसरी बार ​खिताब पर कब्जा करेगी। अब टीम इंडिया को इस फाइनल को दूर से ही देखना पड़ेगा। 

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV