Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Getty Images
कनाडा के वैंकूवर में 27 अप्रैल को लापु लापु दिवस समारोह के दौरान एक कार भीड़ में घुस गई. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई.
कार चलाने वाले संदिग्ध को गिरफ़्तार कर हिरासत में ले लिया गया है. संदिग्ध की पहचान 30 साल के काई-जी एडम लो के तौर पर हुई है. संदिग्ध वैंकूवर का ही रहने वाला है.
पुलिस ने संदिग्ध को अदालत में पेश किया. काई-जी पर हत्या के कई मुकदमें चलाए जाएंगे
वैंकूवर पुलिस का कहना है कि इस घटना में पीड़ितों की उम्र पांच से 65 वर्ष के बीच है, वहीं कुछ पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है.
क्या थी घटना
ये घटना भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह साढ़े आठ बजे लापु लापु दिवस के उत्सव के दौरान हुई.
वैंकूवर पुलिस के कार्यवाहक पुलिस प्रमुख स्टीव राय ने बताया था कि इस घटना में मरने वालों में पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल हैं.
राय ने बताया था कि इस मामले की 100 से अधिक पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं.
राय ने बताया कि इस घटना के पीछे का कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन साक्ष्य और अपने विश्वास के आधार पर वह कह सकते हैं कि यह आतंकवादी घटना नहीं है.
फिलीपींस में हर साल 27 अप्रैल को लापु-लापु दिवस मनाया जाता है. लापु लापु स्पेनिश उप निवेशवाद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले राष्ट्रीय नायक थे.
SOURCE : BBC NEWS