Source :- KHABAR INDIATV
वैभव सूर्यवंशी
RR vs GT: IPL 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के करिश्माई शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से धूल चटा दी। राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक जड़ते हुए नया कीर्तिमान रचा। सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से IPL में सेंचुरी जड़ी। इस तरह सूर्यवंशी IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। पठान ने 37 गेंदों पर IPL में सैकड़ा जड़ने का कमाल किया था। वैभव सूर्यवंशी के इस धमाकेदार शतक की बदौलत राजस्थान की टीम ने महज 15.5 ओवरों में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल करने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब IPL में सबसे तेज 200+ रनों का टारगेट हासिल करने वाली टीम बन गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 4 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार आगाज किया। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 10 ओवर में 144 रन ठोक डाले। अगले ओवर में वैभव अपना शतक पूरा करने में कामयाब रहे। सूर्यवंशी ने अपनी 101 रनों की शतकीय पारी में 11 छक्के जड़े, जो IPL मैच की एक पारी में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। सूर्यवंशी ने मुरली विजय के रिकॉर्ड की बराबरी की।
IPL में सबसे तेज 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज करने वाली टीमें
- 15.5 ओवर- राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, जयपुर- 2025
- 16.0 ओवर – आरसीबी बनाम जीटी – अहमदाबाद – 2024
- 16.3 ओवर – एमआई बनाम आरसीबी – मुंबई – 2023
- 17.3 ओवर – डेयरडेविल्स बनाम गुजरात लायंस – दिल्ली – 2017
- 18.0 ओवर – एमआई बनाम एसआरएच – मुंबई – 2023
- 18.2 ओवर – किंग्स इलेवन पंजाब बनाम केकेआर – कोलकाता – 2010
राजस्थान की टीम IPL ही नहीं बल्कि T20 क्रिकेट में सबसे तेज 200+ रनों का टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई हैं। राजस्थान ने सरे का 7 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर किया। सरे ने साल 2018 में मिडिलसेक्स के खिलाफ 16 ओवर में 200 से ज्यादा रनों का टारगेट हासिल किया था।
T20 इतिहास में सबसे तेज 200+ रन चेज करने वाली टीमें
- 15.5 ओवर – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स, जयपुर, 2025
- 16.0 ओवर – सरे बनाम मिडिलसेक्स, द ओवल, 2018
- 16.0 ओवर – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, 2024
- 16.0 ओवर – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2015
IPL में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
- 11 – मुरली विजय बनाम RR, 2010
- 11 – वैभव सूर्यवंशी बनाम GT, 2025
- 10 – संजू सैमसन बनाम RCB, 2018
- 10 – श्रेयस अय्यर बनाम KKR, 2018
- 10 – शुभमन गिल बनाम MI, 2023
- 10 – अभिषेक शर्मा बनाम PBKS, 2025
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली। वहीं, जोस बटलर ने 26 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली। राजस्थान की ओर से महेश तीक्ष्णा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV