Source :- KHABAR INDIATV
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी सोमवार को अपना तीसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे थे, इस दौरान उन्होंने ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो इससे पहले कभी नहीं बना। इतना ही नहीं, वैभव का ये रिकॉर्ड आने वाले वक्त में भी किसी के लिए तोड़ पाना करीब करीब असंभव होगा। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और चौके छक्कों की झड़ी सी लगा दी। यशस्वी जायसवाल खुद भी एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन वे वैभव की बल्लेबाजी को दूसरे छोर पर खड़े होकर निहारते रहे। वैभव अब आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम उम्र में किया आईपीएल डेब्यू, अब लगा दिया अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी तो पहले ही बन गए थे। जब उनकी उम्र जब 14 साल और 23 दिन थी, तभी उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू कर लिया था। पहले दो मैचों में उन्होंने रन तो बनाए, लेकिन वे अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए। एलएसजी के खिलाफ जब उन्होंने डेब्यू किया तो 34 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 16 रन बनाए, लेकिन तीसरे मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के धागे ही खोल दिए।
केवल 17 बॉल पर बना दिया अर्धशतक, तीन चौके और छह छक्के जड़े
अपने अर्धशतक के दौरान ही वैभव ने 3 चौके और छह छक्के जड़ने का काम किया। जब वैभव 17 बॉल पर अर्धशतक लगा चुके थे, तब यशस्वी जायसवाल दूसरे छोर पर 13 बॉल पर 26 रन ही बना पाए थे। उनकी पारी भी काफी उम्दा थी, लेकिन वो वैभव की आक्रामक पारी के बीच में कहीं दबकर रह गई। वैभव सूर्यवंशी आज यानी सोमवार को 14 साल और 32 दिन के हैं। वे आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। ये ऐसा कीर्तिमान है, जो आने वाले कई साल तक शायद कोई भी तोड़ नहीं पाएगा।
राजस्थान की टीम को मिली विस्फोटक शुरुआत
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल के आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक भी अपने नाम कर लिया है। इतनी तेज अर्धशतक और कोई भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया है। वैभव की पारी की बदौलत ही ये हुआ कि टीम ने पहले छह ओवर यानी पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के 87 रन बना दिए थे। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन बनाए थे। इसके जवाब में कुछ ऐसी ही विस्फोटक शुरुआत की जरूरत थी, जो वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने टीम को देने का काम किया है।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV