Source :- KHABAR INDIATV
वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की कि हर कोई देखता ही रह गया। आईपीएल में अपना तीसरा ही मैच खेल रहे वैभव ने एक एक कर कई रिकॉर्ड तोड़े और उन पर अपना नाम लिखते चले गए। वैभव का जब जन्म भी नहीं हुआ था, तब जो रिकॉर्ड बने थे, वे उन्होंने कुछ ही गेंदों पर ध्वस्त कर दिए। वैभव ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने भी देखा दांतों तले अंगुली दबा ली। वैभव सूर्यवंशी ने पहले तो सबसे कम उम्र में आईपीएल अर्धशतक लगाया और उसके कुछ ही देर बाद सबसे कम उम्र में शतक भी पूरा करने में कामयाबी हासिल की। इतना ही नहीं, वे अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। हालांकि क्रिस गेल का रिकॉर्ड टूटते टूटते बच गया।
वैभव सूर्यवंशी ने कम उम्र में ही रच दिया इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू किया था। अपने तीसरे ही मैच में उन्होंने पहले केवल 17 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद शतक भी ठोक दिया। आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने केवल 30 बॉल पर सेंचुरी ठोकी थी। वहीं वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल पर शतक लगाने का काम किया है। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 37 बॉल पर आईपीएल शतक लगाया था। डेविड मिलर ने 38 बॉल पर आईपीएल शतक लगाने काम किया था।
आईपीएल ही नहीं, टी20 में भी ध्वस्त कर दिया ये कीर्तिमान
वैभव ने आईपीएल में ही नहीं, बल्कि सबसे कम उम्र में टी20 में भी शतक लगाया है। इससे पहले तक टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम पर थी। उन्होंने महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ साल 2013 में 18 साल और 118 दिन की उम्र में शतक लगाया था। लेकिन अब की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 32 दिन की उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक ठोक दिया है।
ये रिकॉर्ड भी वैभव के नाम
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल के आईपीएल में भी सबसे कम बॉल पर पहले अर्धशतक और उसके बाद शतक भी लगाने का काम किया है। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ये किसी भी बल्लेबाज की ओर से लगाया गया सबसे तेज शतक है, हालांकि अर्धशतक के के मामले में वे दूसरे नंबर पर हैं। अब आने वाले मैचों में भी सभी की नजर वैभव सूर्यवंशी पर रहने वाली है कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV