Source :- LIVE HINDUSTAN
Whatsapp में एक शानदार फीचर छिपा हुआ है, जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप वॉट्सऐप पर वीडियो और सेल्फी लेते समय भी रियलमी टाइम में बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे
Whatsapp नए-नए फीचर्स लाकर प्लेटफॉर्म को तेजी से अपडेट कर रहा है ताकि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सके। दोस्तों से चैटिंग करना हो, वीडियो कॉल करना हो, जरूरी डॉक्यूमेंट शेयर करना हो या फिर ऑफिस की वीडियो कॉन्फ्रेंस अटेंड करना हो, ये सारे काम अब वॉट्सऐप पर भी हो जाते हैं और किसी दूसरे ऐप पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। आज हम आपको वॉट्सऐप वीडियो कॉलिंग से जुड़े एक शानदार फीचर के बारे में बताने जा रहा है।
अगर आप भी अक्सर पर ऑफिस के कलीग्स, दोस्तों-रिश्तेदारों से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल करते रहते हैं, तो यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है। यह फीचर वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन पर मौजूद है और हो सकता है कि कई लोगों को इसके बारे में न पता हो।
कई लोग वीडियो कॉल के दौरान, अपने घर का बैकग्राउंड छिपाने के लिए अक्सर अपना कैमरा बंद कर देते हैं, या कई बार अच्छा बैकग्राउंड न होने की वजह से भी लोग वीडियो कॉल के दौरान कैमरा बंद कर देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है।
दरअसल, वॉट्सऐप में एक शानदार फीचर छिपा हुआ है, जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। इस फीचर के इस्तेमाल से न केवल आपकी मीटिंग मजेदार हो जाएगी बल्कि आप बिंदास होकर वीडियो कॉलिंग में भाग ले सकेंगे। ऐप में आपको ढेर सारे बैकग्राउंड स्टाइल मिल जाते हैं, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं और अपने वॉट्सऐप कॉलिंग एक्सपीरियंस को शानदार बना सकते हैं। इतना ही नहीं, आप वॉट्सऐप पर वीडियो और सेल्फी लेते समय भी रियलमी टाइम में बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं।
चलिए बताते हैं वॉट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड चेंज करने का सबसे सिंपल तरीका…
स्टेप 1: सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट का चैट खोले, जिसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
स्टेप 2: वीडियो कॉल शुरू करें। अब यहां आपको ऊपर राइट साइड में तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। सबसे नीचे दिखाई दे रहे इफेक्ट आइकन पर क्लिक करें, जिसे हमने एरो को जरिए दिखाया है।
स्टेप 3: इस आइकन पर क्लिक करते ही, नीचे की तरफ आपके सामने तीन ऑप्शन (इफेक्ट, फ्लिटर और बैकग्राउंड) आएंगे। यहां बैकग्राउंड पर क्लिक करें।
स्टेप 4: बैकग्राउंड पर क्लिक करते ही आपको ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे कि ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सिलेब्रेशन, फॉरेस्ट और मिरर बॉल्स।
आप जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वो आपके बैकग्राउंड में सेट हो जाएगा।
इसी तरह आप वीडियो कॉलिंग के दौरान Effects और Filters ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने वीडियो कॉलिंग के एक्सपीरियंस को मजेदार बना सकते हैं।
सेल्फी में भी चेंज कर सकते हैं बैकग्राउंड, देखें स्टेप्स:
अच्छी बात यह है कि ये ऑप्शन (Effects, Filters, Backgrounds) अब डिफाल्ट रूप से वॉट्सऐप वीडियो और फोटो के लिए भी उपलब्ध हैं। यानी अगर आप किसी को वॉट्सऐप के जरिए वीडियो या सेल्फी भेजना चाहते हैं, तो उसमें भी पीछे का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और अलग-अलग तरह के इफेक्ट्स और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे…
स्टेप 1: इसके लिए उस कॉन्टैक्ट पर जाएं, जिसे आप फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं। यहां नीचे दिखाई दे रहे कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: क्लिक करते हैं कैमरा ऑन हो जाएगा और यहां नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे- Video, Photo, Video note। इन तीनों ही ऑप्शन के साथ आपको इफेक्ट आइकन दिखाई देगा।
स्टेप 3: अगर आप सेल्फी भेजना चाहते हैं तो फोटो पर क्लिक करें, फ्रंट कैमरा पर स्विच करें और इफेक्ट आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: आइकन पर क्लिक करते ही यहां भी तीन ऑप्शन आएंगे – Effects, Filters और Background
स्टेप 5: यहां बैकग्राउंड पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा बैकग्राउंड डिजाइन सिलेक्ट करके सेल्फी लें और सेंड करें। इसी तरह आप बैकग्राउंड चेंज करके वीडियो शूट कर सकते हैं और उसे भेज सकते हैं।
(कवर फोटो क्रेडिट-knowtechie)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN