Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन।

यशराज की जासूसी दुनिया की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की धमाकेदार टक्कर देखने के लिए प्रशंसक उत्साहित थे। और आखिरकार, उन्होंने जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर वॉर 2 का टीजर शेयर किया। टीजर में दोनों ही स्टार्स को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखा जा सकता है, लेकिन फीमेल लीड कियारा आडवाणी, वाईआरएफ के अंदाज में, टीजर में सिर्फ दो झलकियां ही दिखा पाईं और पहली झलक में वह बिकिनी में नजर आईं।

जूनियर एनटीआर बनाम ऋतिक रोशन

वॉर 2 का टीजर जूनियर एनटीआर के एक्शन शॉट्स और वॉयस ओवर से शुरू होता है, जहां वह कहते हैं कि अब वह ‘भारत के सबसे बेहतरीन सिपाही’ कबीर से मुकाबला करेंगे। बाद में हम ऋतिक रोशन को उनके मजबूत शरीर के ज़ूम शॉट के साथ धमाकेदार एंट्री करते हुए देखते हैं। रोशन की प्रेमिका का किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी ने मैटेलिक रंग की बिकिनी पहनी हुई थी। टीज़र की शुरुआत देवरा अभिनेता और कबीर के बीच आग के सेट पर लड़ाई से होती है, जो बर्फीले स्थान पर उनके बीच लड़ाई के साथ समाप्त होती है। कुल मिलाकर, वॉर 2 का टीजर ठीक-ठाक लगता है। हालांकि उनके लिए पहली फिल्म से पैदा हउई उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल होगा, जो 2019 में रिलीज हुई थी।

यहां देखें वीडियो

फिल्म के बारे में और जानकारी

आपको बता दें कि ‘वॉर’ (2019) का निर्देशन पठान और फाइटर के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं, ब्रह्मास्त्र और वेक अप सिड फेम अयान मुखर्जी ने सीक्वल का निर्देशन किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सलमान खान की टाइगर सीरीज और शाहरुख खान की पठान फिल्म भी शामिल है। वाईआरएफ जासूसी दुनिया जल्द ही अपनी पहली महिला-उन्मुख जासूसी फिल्म अल्फा का स्वागत करेगी, जिसमें आलिया भट्ट और शारवरी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV