Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 11, 2025, 17:08 IST

Sridevi Lookalike Movie Story: श्रीदेवी ने अपने काम से सालों तक इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन एक मूवी ऐसी भी है जो श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल को ऑफर की गई. जानें इसके पीछे की वजह और पूरी कहानी.

Sridevi Look Alike Movie Story: श्रीदेवी ने एक समय पर बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी. उनकी डिमांड इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा हो गई थी. फैंस एक्ट्रेस लिए दीवाने थे. लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसमें श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल ने काम किया था. मूवी के बजट को देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला लिया था. बात 1986 की है. जब ‘दोस्ती दुश्मनी’ फिल्म रिलीज हुई थी.

श्रीदेवी की जगह उनकी हमशक्ल को मिली फिल्म
एक्ट्रेस भानुप्रिया दिखने में श्रीदेवी जैसी लगती थीं. मेकर्स ने श्रीदेवी को फिल्म में काम करने के लिए कहा. लेकिन एक्ट्रेस ज्यादा फीस की डिमांड कर रही थीं. श्रीदेवी को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद मेकर्स ने भानुप्रिया को मूवी ऑफर की और वो काम करने के लिए राजी भी हो गईं.

फिर भानुप्रिया को मिला फेम
टी. रामा राव की इस फिल्म में काम करने के बाद भानुप्रिया को एक अलग फेम मिला. बहुत से फैंस ने पहचाना कि वो श्रीदेवी नहीं हैं. तो कुछ फैंस के लिए दोनों अभिनेत्री के बीच अंतर करना मुश्किल था. भानुप्रिया के अलावा इस फिल्म में जितेंद्र, ऋषि कपूर, रजनीकांत और पूनम ढिल्लों जैसे सितारे नजर आए थे.

दोस्ती दुश्मनी फिल्म

एक्टिंग के साथ डांस में भी माहिर
भानुप्रिया का डांस भी फैंस ने बहुत पसंद किया. वो कमाल का कुचिपुड़ी नृत्य करती हैं. स्वर्ण कमलम और ऋष्यश्रृंगन जैसी फिल्मों में भी भानुप्रिया ने अहम भूमिका निभाई थी. तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में वो एक समय पर राज किया करती थीं.

इसे भी पढ़ें – 2 घंटे 15 मिनट की वो डरावनी फिल्म, जिसको देख बज जाती है सबकी बैंड, कहानी इतनी जबरदस्त कि कभी नहीं भूलेंगे!

जब श्रीदेवी की फीस के होते थे चर्चे
श्रीदेवी की पहली फिल्म ‘सोलहवां सावन’ थी. 80 से 90 के दशक में एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों पर राज किया. इसी बीच वो पहली ऐसी एक्ट्रेस बनी जिसे 1 करोड़ रुपये की फीस मिली. श्रीदेवी की बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों को देखते हुए डायरेक्टर उनकी मांग पूरी भी किया करते थे.  हिंदी के अलावा एक्ट्रेस ने तमिल, तेलुगु और मलयालम इंडस्ट्री में भी काम किया. श्रीदेवी की निधन साल 2018 में 24 फरवरी के दिन हुआ था. एक्ट्रेस ने 54 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18