Source :- NEWS18

नई दिल्ली. ‘हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए…’ साल 1981 में आई फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ के इस खूबसूरत टाइटल ट्रैक को आपने कई बार सुना होगा. ये गाना हर उस कपल के लिए खास है, जिन्हें प्यार हुआ और फिर दोनों ने साथ रहने के लिए 7 जन्मों की कसमें खाई हो. एस पी बालसुब्रमण्यम और लता मंगेशकर की आवाज से सजे इस गाने में आपने कमल हासन और रति अग्निहोत्री नजर आए थे. दोनों अपनी-अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. लेकिन, आज जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उस 37 साल की हसीना की भी प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

‘प्यार’ एक ऐसा भाव है जो धर्म, जात-पात, ऊंच-नीच जैसी सीमाओं से परे होता है. सच्चा प्यार इंसान की आत्मा, सोच और भावनाओं से जुड़ा होता है न कि उसके जन्म से तय हुई पहचान से. ये बात आज 37 साल की ये एक्ट्रेस समझती होगी. लेकिन अपने हीरो को तब सिर्फ इसलिए एटीट्यूड दिखाती थीं, क्यों वो अमीर खानदान से ताल्लुक रखता था. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, बल्कि जेनेलिया डिसूजा हैं.

आसान नहीं थी लव स्टोरी

जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख, इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत और पसंदीदा कपल में से एक हैं. कुछ लोग मानते हैं कि वक्त के साथ प्यार हर रिश्ते में कम होता जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इंसान वक्त के साथ दूसरी जिम्मेदारियों में भी फंसता चला जाता है. लेकिन जेनेलिया और रितेश के केस ऐसा बिलकुल नहीं है. दोनों का एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार देकर ऐसा नहीं लगता कि उनकी शादी को 13 साल हो गए. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि दोनों की लव स्टोरी इतनी भी इतनी आसान नहीं थी. जेनेलिया की रितेश के को लेकर पहले जो धारणा थी वो काफी खराब थी.

जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख ने साथ में बॉलीवुड डेब्यू किया था. फोटो साभार-@geneliad/Instagram

डेब्यू के साथ इस बात को लेकर चर्चाओं में रहते थे रितेश

37 साल की एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा को विनम्रता, समझदारी और सादगी की मिसाल कहें तो ये अतिशयोक्ति नहीं होगी. लेकिन, साल 2003 में पहली मुलाकात के बाद वो उनको लेकर अच्छा नहीं सोचती थीं. दरअसल, रितेश के साथ उनकी मुलाकात ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई. उस समय, रितेश पहले से ही सुर्खियों में थे. वो इसलिए नहीं कि वह बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे थे, बल्कि इसलिए भी कि वह महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री, स्वर्गीय विलासराव देशमुख के बेटे थे.

जब रितेश ने सोचा- ये मुझे इग्नोर क्यों कर रही है

रितेश ने कहा था, ‘मैं तुझे मेरी कसम के टेस्ट शूट के लिए हैदराबाद गया था. मुझे कहा गया कि वो लड़की भी वहां होगी जिसके साथ तुम्हें काम करना है. जब मैं एयरपोर्ट से बाहर आया तो जेनेलिया की मां से मुलाकात हुई. फिर मेरी नजर एक लंबी लड़की पर पड़ी जो कि दूसरी दिशा में देखकर मुझे इग्नोर कर रही थी. मैंने सोचा, ये ऐसा क्यों कर रही है’.

जेनेलिया ने खोला था राज

बॉलीवुड बबल को दिए एक पुराने इंटरव्यू में खुद जेनेलिया ने ये बात कबूल की थी. उन्होंने कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो, मुझे लगा कि रितेश अमीर हैं, वो एक बिगड़ैल लड़के होंगे, जैसे नेताओं के बेटे अक्सर होते हैं. इसलिए मुझे उनसे बात नहीं करनी चाहिए और मैंने इसलिए की भी नहीं’. उन्होंने आगे बताया था कि एक्टर ने मिलने की कोशिश भी की. लेकिन एक्ट्रेस ने दूरी बनाए रखीं. रितेश ये सोचते थे कि जेनेलिया मेरे से बात क्यों नहीं करती. हालांकि, मन ही मन जेनेलिया उनसे बात करना चाहती थी. लेकिन, समाज का डर भी उन्हें सता रहा था. एक्ट्रेस सोच रही थी कि लोग ये न सोचने लगे कि मैं रितेश से इसलिए बात कर रही हूं क्योंकि वो एक मुख्यमंत्री के बेटे हैं’. लेकिन जब मैंने रितेश से बात की तो मैं समझ गई कि ये अच्छे इंसान हैं.

Genelia D Souza, Riteish Deshmukh, Genelia D Souza-Riteish Deshmukh love story, Genelia D Souza-Riteish Deshmukh did interfaith marriage without propose each other, Genelia D Souza and Riteish Deshmukh first meeting, Genelia D Souza-Riteish Deshmukh unknown Facts, जेनेलिया डिसूजा, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख की लव लाइफ, जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख ने कभी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया, जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख की शादी कैसे हुई. क्या जेनेलिया डिसूजा ने बदला धर्म

उन्होंने 2006 में अपने नाम की स्पेलिंग ‘Ritesh’ से बदलकर ‘Riteish’ कर दी, क्योंकि वह अंकशास्त्र में विश्वास करते हैं. फोटो साभार-@geneliad/Instagram

कभी नहीं किया एक-दूसरे को प्रपोज

जेनेलिया ने रितेश को समझा और दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. द कपिल शर्मा के शो में जेनेलिया ने बताया था कि दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया. उन्होंने कहा था- ‘हां सच में हमारी दोस्ती हुई, प्यार हुआ, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया.’ रितेश ने आगे जोड़ते हुए कहा था, ‘नहीं…. कभी नहीं, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. हमने एक-दूसरे को समझा, प्यार में आए और फिर जब लगा शादी कर लेनी चाहिए तो वो भी कर ली.’ कई सालों तक डेटिंग करने के बाद कपल ने 3 फरवरी 2012 को शादी का फैसला किया.

क्या जेनेलिया डिसूजा ने बदला धर्म?

दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से दोनों ने शादी की और फिर परिवार को आगे भी बढ़ाया. कपल के दो प्यारे बेटों, रियान और राहिल हैं. दरअसल, जेनेलिया डिसूजा ईसाई धर्म से हैं और रितेश मराठी हिंदू. धर्म भी दोनों के प्यार में दरार नहीं बन सका. जेनेलिया डिसूजा ने धर्म परिवर्तन नहीं किया है. दोनों ने एक-दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करते हुए शादी की. अब दोनों सेक्युलर और सम्मानजनक दृष्टिकोण के साथ अपने बच्चों की परवरिश भी कर रहे हैं.

मतभेदों के बाद झुक जाते हैं रितेश

रितेश ने इस इंटरव्यू में आगे कहा था कि जेनेलिया और उनकी बहुत कम लड़ाई होती है. दोनों के मतभेद होते हैं लेकिन दोनों कभी एक-दूसरे पर चिल्लाते नहीं हैं. अगर दोनों के बीच डिफरेंस होते हैं तो रितेश पहली पहल करके जेनेलिया को मना लेते हैं.

SOURCE : NEWS18