Source :- LIVE HINDUSTAN
रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर महीनों में सबसे बड़ा हमला किया है जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 70 लोग घायल हो गए हैं।

Russia Ukarine War: गुरुवार को जेलेंस्की पर गैर जिम्मेदाराना बयान देने का आरोप लगा कर भड़के ट्रंप अब पुतिन पर बरस उठे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्लादिमीर पुतिन को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी जारी कर दी है। ट्रंप ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हुए घातक हमलों के बाद रूसी राष्ट्रपति को जमकर सुनाया है। ट्रंप ने कहा है कि यह हमला बेहद खराब समय में हुआ है। बता दें कि यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब यूक्रेन जंग में युद्धविराम को लेकर अमेरिका की मध्यस्थता में लंदन में शांति वार्ता हुई है।
बुधवार को ट्रंप के सब्र का बांध टूटता नजर आया। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मैं कीव पर रूस के हमलों से बिल्कुल खुश नहीं हूं। यह जरूरी नहीं था, और खास कर यह बहुत ही खराब समय था। व्लादिमीर, बंद करो!” अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “हर हफ्ते 5000 सैनिक मर रहे हैं। चलो शांति समझौते को अंजाम दें!”
नौ लोगों की मौत
गौरतलब है कि बुधवार को रूस ने कीव पर बड़ा हमला किया है। हमले में रूस ने मिसाइलों और ड्रोन बरसाए हैं जिसमें कम से कम नौ लोग मारे गए हैं और 70 से ज्यादा घायल हो गए। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। खबरों के मुताबिक आधी रात को हुए इस हमले में रूस की ओर से बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल की आशंका भी जताई गई है।
ज़ेलेंस्की पर भी बरसे थे ट्रंप
इस बीच यूक्रेन और रूस के बीच शांति समझौते में कोई नतीजा नहीं मिलने से ट्रंप की हताशा बढ़ती जा रही है। ट्रंप ने बुधवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर भी हमला किया था और उन पर इस जंग में क्रीमिया का जिक्र कर युद्ध को लंबा खींचने का आरोप भी लगाया था। वहीं ज़ेलेंस्की ने कई बार दोहराया है कि यूक्रेन उन क्षेत्रों को रूसी क्षेत्रों के रूप में मान्यता नहीं देगा को रूस ने जंग के दौरान हासिल किए हैं।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN