Source :- KHABAR INDIATV
केसी कार्टी
आईपीएल 2025 के रोमांच इन दिनों चरम पर है। टूर्नामेंट अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। इस लीग में दुनियाभर के खिलाड़ी खेलते हैं। जिसमें वेस्टइंडीज के भी प्लेयर्स शामिल हैं। जिन कैरेबियाई प्लेयर्स को इस सीजन में आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला वो अब आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच डबलिन में खेला गया।
केसी कार्टी ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा शतक
आयरलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केसी कार्टी ने तूफानी बल्लेबाजी की। कार्टी ने दूसरे वनडे में शतक लगाया था लेकिन वो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। उस मैच में उन्होंने 109 गेंदों में 102 रन बना दिए। इसमें 13 चौके और एक छ्क्का शामिल था, लेकिन उनकी यह शतकीय पारी बेकार चली गई थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे वनडे में भी अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखा और इस मैच में 142 गेंदों में 170 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए। उनके इस शतक की मदद से वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 385 रन बनाने में कामयाब रही। वनडे क्रिकेट में यह वेस्टइंडीज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में 389 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में केसी कार्टी के आंकड़े हैं शानदार
जारी वनडे सीरीज में केसी कार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अभी तक जबरदस्त बल्लेबाजी की है। कार्टी ने इस सीरीज के 3 मैचों में 92.66 की औसत से 278 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक शामिल हैं। कार्टी ने अब तक वनडे में 34 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 49.15 की औसत से 1278 रन बनाए हैं। ODI में वो अब तक तीन शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। अब देखना ये होगा कि वहां केसी कार्टी को खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
यह भी पढ़ें
गुजरात के हारते ही मुंबई इंडियंस के लिए बना बेहतरीन मौका, क्वालीफायर-1 खेलने का खुला रास्ता
रिटायरमेंट पर एमएस धोनी ने फिर दिया गोल-गोल जवाब, अगले सीजन में खेलने पर कही बड़ी बात
SOURCE : KHABAR INDIAN TV