Source :- LIVE HINDUSTAN
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करने के लिए डील न करके रूस को बर्बादी की तरफ ले जा रहे हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भव्य समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ लेते ही वह कई बड़े फैसले ले कर सबको चौंका रहे हैं। अब उन्होंने अपने दोस्त पुतिन पर भी निशाना साधा है। कई मौकों पर पुतिन की तारीफों के पुल बांधने वाले ट्रंप ने कहा है कि आने वाले दिनों में रूस बड़ी मुसीबत में सकता है।
सोमवार को ओवल ऑफिस में वापस लौटने पर ट्रंप ने मीडिया से कहा, “उन्हें जल्दी समझौता करना चाहिए। मुझे लगता है कि डील न करके वे रूस को बर्बाद कर रहे हैं। मुझे लगता है कि रूस बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है।” ट्रंप ने यह भी कहा है कि वे पुतिन से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “वह इस बात से खुश नहीं हो सकते क्योंकि उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है। मेरा मतलब है वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ज़्यादातर लोगों को लगा कि युद्ध लगभग एक हफ्ते में खत्म हो जाएगा और अब इसे तीन साल से ज्यादा का वक्त हो गया है।” उन्होंने कहा है कि इस जंग की वजह से रूसी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है।ट्रंप ने आगे कहा है कि उनकी पुतिन के साथ अच्छी बनती है और इसीलिए उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही समझौते के लिए मान जाएंगे।
ट्रंप ने यह भी बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उनसे कहा था कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौता चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, “ज़ेलेंस्की एक सौदा करना चाहते हैं।” गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनावी अभियान के दौरान वादा किया था कि वह रूस और यूक्रेन की जंग को जल्द से जल्द खत्म करवाएंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN