Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 30, 2025, 21:39 IST

बिग बॉस 13 से मशहूर शहनाज गिल ने हाल ही में एक शानदार कार खरीदी है, उन्होंने पारंपरिक पूजा के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा की है.

हाइलाइट्स

  • शहनाज गिल ने खरीदी नई चार पहिया
  • अभिनेत्री ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं
  • नई कार खरीदने पर कई बड़े स्टार्स ने पंजाब की कैटरीना कैफ को बधाइयां

नई दिल्लीः ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल लंबे वक्त के बाद सुर्खियों में आई हैं. लेकिन किसी फिल्म या सीरियल प्रोजेक्ट को लेकर नहीं बल्कि अपने एक ड्रीम सच को लेकर. दरअसल, अभिनेत्री ने अपनी मेहनत से जीवन एक सपने को पूरा कर लिया है, क्योंकि उन्होंने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है. हाल ही में शहनाज ने अपने आधिकारिक पेज पर नई चमचमाती कार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में उन्होंने इसे सिर्फ अपनी ‘मेहनत के चार पहिए’ बताया. साथ ही इस बड़ी खुशखबरी के लिए वाहेगुरु को शुक्रिया भी किया है.

इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को नई खुशखबरी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘सपनों से लेकर ड्राइववे तक. मेरी मेहनत के चार पहिये हैं. सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र.’ शेयर की गई तस्वीरों में से एक में शहनाज नारियल चढ़ाने के साथ कार पर रोली से स्वास्तिक बनाती, तो अन्य तस्वीरों में कार के साथ पोज देती नजर आईं.

आपको बता दें कि शहनाज गिल ने मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर कार की तस्वीरें शेयर कीं, पोस्ट पर फिल्म जगत के तमाम कलाकार उन्हें बधाई दे रहे हैं. अनिल कपूर की बेटी और फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने बधाई देते हुए लिखा, ‘मुझे गर्व है, बधाई..’ हार्डी संधू ने लिखा, ‘मुबारकां’ वरदान नायक ने लिखा, ‘बधाई हो..’ आप इसकी हकदार हैं शहनाज, मैं दिल से आपके लिए बहुत खुश हूं. कुशा कपिला ने कहा, ‘गड्डी तेरे नाल बड़ी जचदी..’

पहले शहनाज को शायद ही कोई जानता था लेकिन जब उन्होंने बिग बॉस 13 में एंट्री ली तो तो वे सबसे भरोसेमंद व्यक्तित्वों में से एक बन गई थीं और इसके बाद उन्होंने अपने आपका ट्रांसफॉर्मेशन भी किया. पहले वे काफी मोटी हुआ करती थीं लेकिन अब एक दम स्लिम हो चुकी हैं और धीरे- धीरे 7वां आसमान पर पहुंच रही हैं.

मूल रूप से पंजाब की रहने वाली शहनाज ने अपने करियर की शुरुआत लोकल म्यूजिक वीडियो और फिल्मों से की थी. हालांकि, उन्हें असली सफलता 2019 में बिग बॉस से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया. दर्शक उनके अनफिल्टर्ड व्यक्तित्व की ओर आकर्षित हुए और उन्होंने जल्द ही एक जबरदस्त फैंस फॉलोइंग एचीव की. बिग बॉस के बाद, उन्होंने कई संगीत वीडियो में अभिनय करते हुए और पंजाबी और हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रमुख कलाकारों के साथ भी आईं. 2022 में, शहनाज़ ने सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जिससे इंडस्ट्री में उनकी जगह और पक्की हो गई. वो अपनी सोशल मीडिया मौजूदगी के लिए भी जानी जाती हैं.

homeentertainment

शहनाज गिल का पूरा हुआ सपना, मेहनत से खरीदी महंगी लग्जरी कार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18