Source :- LIVE HINDUSTAN
Gold Silver Price 6 May: 24 कैरेट सोना आज 6 मई को 1479 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 96761 रुपये पर पहुंच गया है। अगर जीएसटी जोड़ लें तो इसकी कीमत 99663 रुपये हो जा रही है।

Gold Silver Price 6 May: शादियों के सीजन के बीच एक बुरी खबर है। खासतौर पर उन लोगों के लिए, जो सोने-चांदी के जेवर खरीदने की सोच रहे हैं। सोने-चांदी के भाव एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। 24 कैरेट सोना आज 6 मई को 1479 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 96761 रुपये पर पहुंच गया है। अगर जीएसटी जोड़ लें तो इसकी कीमत 99663 रुपये हो जा रही है। जबकि, चांदी 1745 रुपये महंगी होकर 95845 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत चांदी की कीमत 98720 रुपये प्रति किलो हो गई है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।
इस साल सोना करीब 21021 रुपये उछला
22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। बता दें 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस साल सोना करीब 21021 रुपये और चांदी 9828 रुपये महंगी हो चुकी है।
22 कैरेट गोल्ड 88633 रुपये पर पहुंचा
आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड भी आज 1414 रुपये महंगा होकर 96374 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव दोपहर सवा 12 बजे के करीब 1355 रुपये उछल कर 88633 रुपये पर खुला। 18 कैरेट गोल्ड का भाव भी 1109 रुपये महंगा होकर 72571 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 865 रुपये चढ़कर 56605 रुपये पर आ गई है।
कहां तक पहुंचेगा सोने का भाव
सोना क्या ऐसे ही चढ़ता रहेगा? इस सवाल पर केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया, ” सोना टाइम करेक्शन लेगा। मार्केट अभी छह से आठ महीने एक दायरे में रहेगा। क्योंकि, पिछले 20 सालों में कभी भी सोने में 10 पर्सेंट से अधिक करेक्शन नहीं हुआ है। अगले अक्षय तृतीया तक सोना अगर गिरा तो 78000 से 80000 तक आएगा और ऊपर की ओर 102000 रुपये पर पहुंच सकता है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN