Source :- LIVE HINDUSTAN

Common Marriage Mistakes: ये गलतियां सुनने और दिखने में बेहद छोटी लगती हैं लेकिन इनका मैरिड लाइफ पर गहरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं मैरिड लाइफ से जुड़ी ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में, जिन्हें हर कपल को करने से बचना चाहिए।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on

शादी दो लोगों का ही नहीं बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होती है। यह एक ऐसा जीवन है, जो अपने साथ कई तरह की चुनौतियां साथ लेकर आता है। यही वजह है कि इस पवित्र डोर से बंधे कपल्स अपने रिश्ते को निभाने की पूरी ईमानदार कोशिश में जीवनभर लगे रहते हैं। बावजूद इसके कई बार व्यक्ति से जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो उनके रिश्ते को खोखला बनाकर तोड़ने का काम करती हैं। हालांकि ये गलतियां सुनने और दिखने में बेहद छोटी लगती हैं लेकिन इनका मैरिड लाइफ पर गहरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं मैरिड लाइफ से जुड़ी ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में, जिन्हें हर कपल को करने से बचना चाहिए।

एक दूसरे के लिए निकालें क्वालिटी टाइम

शादीशुदा जिंदगी को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के लिए क्वालिटी टाइम जरूर निकालें। ऐसा करने से आपका आपके पार्टनर के साथ रिश्ता और इमोशनल कनेक्शन, दोनों मजबूत बनते हैं। लेकिन आजकल की भागदौड़ती जिंदगी में लोग अपने पार्टनर को समय नहीं दे पाते हैं, जिससे उनके बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं। ऐसी गलती करने से बचें।

पार्टनर को भी व्यक्त करें आभार

अगर आपका पार्टनर आपकी लाइफ को खूबसूरत बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से कड़ी मेहनत कर रहा है तो उसे उसकी ड्यूटी समझकर नजर अंदाज ना करें। लंबे समय तक ऐसा करने से आपके पार्टनर के मन को निराशा घेर सकती है। ऐसे में अपने रिश्ते में प्यार और भरोसा बनाए रखने के लिए समय-समय पर पार्टनर का आभार जरूर व्यक्त करें।

पार्टनर के साथ अपनी सेहत का भी रखें ध्यान

कई बार लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के चक्कर में अपनी सेहत को नजर अंदाज करने लगते हैं। जिसका बुरा असर उनकी सेहत पर पड़ने लगता है। लंबे समय तक ऐसा करने से व्यक्ति का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है, जो पार्टनर के साथ उसके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है। ऐसे में घर की जिम्मेदारियों के साथ अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखें।

पजेसिवनेस की जगह भरोसा है जरूरी

कई बार पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा हक जताने या फिर ओवर पजेसिव होने की वजह से व्यक्ति का रिश्ता ही टूट जाता है। उसे यह समझ ही नहीं आता है कि आखिर उनके रिश्ते में गलत क्या हुआ। ऐसे में अपने रिश्ते की खूबसूरती बनाए रखने के लिए पजेसिवनेस की जगह भरोसे को जगह दें।

प्यार ही नहीं दोस्ती भी है जरूरी

एक अच्छे रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार का होना ही जरूरी नहीं होता है। प्यार यकीनन दो लोगों को एक रिश्ते में बांधता है, लेकिन उस रिश्ते को मजबूती दोस्ती से ही मिलती है। अगर आप अपने पार्टनर पर विश्वास नहीं करते हैं, तो हो सकता है आप दोनों के रिश्ते में कई परेशानियां आएं। दरअसल, प्यार के रिश्ते में अधिकतर लोग एक असुरक्षा की भावना से घिरे रहते हैं। लेकिन वहीं अगर आप पहले से ही अच्छे दोस्त होंगे तो ना सिर्फ आप अपने पार्टनर की अच्छी साइड बल्कि बुरी साइड के बारे में भी पहले से ही जानते होंगे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN