Source :- KHABAR INDIATV
दर्शन रावल एक भारतीय गायक, संगीतकार और गीतकार हैं जो अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों के लिए मशहूर हैं। सिंगर पहली बार टीवी पर रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में नजर आए। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने गानों से दुनिया भर में धूम मचा दी। खैर, दर्शन रावल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को सरप्राइज कर दिया है। सिंगर दर्शन ने अपनी बेस्ट फ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी कर ली है। उन्होंने यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करते हुए वेडिंग सेरेमनी की कुछ खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।
दर्शन रावल ने धरल सुरेलिया से की शादी
मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपने आईजी हैंडल पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। दर्शन रावल ने धरल सुरेलिया से शादी कर ली है। दूल्हा-दुल्हन बने दर्शन और धरल सुरेलिया इन तस्वीरें में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। सिंगर ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें पोस्ट कर प्यारा सा कैप्शन लिखा, ‘माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर।’
दर्शन रावल-धरल सुरेलिया का शादी लुक
धरल सुरेलिया ने लाल रंग का लहंगा पहना था, जिस पर भारी कढ़ाई की गई थी। उन्होंने अपने लुक को दुल्हन के गहनों, हल्के मेकअप और बंधे हुए बालों के साथ पूरा किया था। उन्होंने दो दुपट्टे पहने थे, जिनमें से एक उनके सिर पर पिन किया हुआ था, जबकि दूसरा उनके कंधे पर था। दूसरी ओर, दर्शन आइवरी-टोन्ड चिकनकारी शेरवानी में बहुत खूबसूरत लग रहे थे, जिसे उन्होंने मैचिंग पैंट और दोशाला के साथ पहना था।
दर्शन रावल की पत्नी कौन हैं?
धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। उन्होंने बैबसन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन डिग्री पूरी की है और एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री भी हासिल की है। दर्शन रावल की पत्नी के लिंक्डइन के अनुसार, वह बटर कॉन्सेप्ट्स की संस्थापक हैं जो डिजाइन फर्म है।
दर्शन रावल के बारे में
दर्शन रावल बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक हैं, जिन्होंने कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है। उनके फेमस गानों में ‘प्रेम रतन धन पायो’ से ‘जब तुम चाहो’, ‘तेरा सुरूर’ से ‘मैं वो चांद’, ‘सनम तेरी कसम’ से ‘खीच मेरी फोटो’, ‘लवयात्री’ से ‘चोगाड़ा’, ‘दिल जुलाहा’ शामिल हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV