Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
पति संग एक कमरे में नहीं रहतीं सुरभि ज्योति

अक्टूबर 2024 में सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके घर में अलग-अलग कमरे हैं क्योंकि वे एक-दूसरे को ‘स्पेस’ देना चाहते हैं। सुरभि ने कहा कि अलग-अलग कमरे में रहा उनका आपसी फैसला था क्योंकि वे दोनों घर से काम करते हैं और अपना ज्यादातर खाली समय घर पर बिताना पसंद करते हैं। सुरभि ज्योति ने कहा कि वह अपने पति के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करती है और उनकी सोच भी मिलती है, लेकिन दोनों को अलग-अलग कमरे में रहना पसंद है।

पति के कमरे में नहीं रहतीं सुरभि ज्योति

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में, ‘कुबूल है’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘सुमित घर से काम करता है, मैं भी जब शूटिंग नहीं कर रही होती हूं तो घर से ही काम करती हूं। हम बाहर जाना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, हम घर पर रहकर ही बहुत खुश हैं। हमारे घर में, हमने अपनी पसंद से अलग-अलग कमरे रखे हैं क्योंकि हमने अपने जीवन का ज्यादातर समय अकेले ही बिताया है। मेरे साथ भी ऐसा ही है। यह आपसी फैसला था। ऐसा कम ही होता है, लेकिन ऐसा होता है। हमारे लिए हमारी सोच और ख्याल मिलना बहुत जरूरी है। अलग-अलग कमरे में रहने के बाद भी हम साथ हैं।’ सुरभि ज्योति ने आगे कहा, ‘मेरी अपनी अलमारी, उनकी अपनी अलमारी, मेरा अपना बाथरूम और मेरी अपनी जगह। कभी-कभी वह अपने कमरे में होता है तो कभी मैं अपने कमरे में। फिर भी, हम साथ हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम सेम पेज पर थे। मैं यह नहीं कह रही हूं कि यह एकमात्र तरीका है, जिससे आप एक-दूसरे को स्पेस दे सकते हैं, लेकिन हां। हम ऐसा ही कर रहे हैं।’ एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें पता है कि अपने पार्टनर को स्पेस देने का सिर्फ सही एक तरीका नहीं है, लेकिन उन्होंने पति संग यही सेटलमेंट किया है।

सुरभि ज्योति की शादी को हुए 8 महीने

सुरभि और सुमित ने 27 अक्टूबर, 2024 को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट में आहना लग्जरी रिसॉर्ट में शादी की। ऋत्विक धनजानी, आशा नेगी, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, चिराग पासवान और विशाल सिंह सहित टेलीविजन जगत के उनके दोस्त इस जोड़ी की शादी में मौजूद थे। मई 2024 में सुरभि ने अपने इंस्टाग्राम पर सुमित के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।

SOURCE : KHABAR INDIATV