Source :- NEWS18
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हैं. 1950 के दशक के बाद से 60, 70 और 80 के दशक बॉलीवुड के ‘गोल्डन एरा’ माने जाते हैं और हर दशक में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस उभरीं जिन्होंने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि अपना एक अलग मुकाम बनाया. वहीदा रहमान, नूतन, सायरा बानो , माला सिन्हा, हेमा मालिनी, रेखा, जीनत अमान, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया से जयाप्रदा तक कई ऐसे नाम हैं, जिनको लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. हर दशक की अपनी खासियत थी और इन एक्ट्रेसेस ने ना सिर्फ फैशन और स्टाइल को प्रभावित किया बल्कि बॉलीवुड में अपनी खास जगह भी बनाई. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जाने हैं, जिन्होंने पर्दे पर स्टारडम हासिल किया और फिर ससुराल वालों के कहने पर करियर दांव पर लगा दिया. सालों बाद एक्ट्रेस का अब दर्द छलका है.
बात उस हसीना की, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों के दीवाना बना दिया. वो हसीना, जिन्होंने पर्दे पर एक्शन गर्ल के नाम से भी खास पहचान मिली और जब उन्होंने राजेश खन्ना के साथ रुपहले पर्दे पर एंट्री मारी तो सारी की सारी की फिल्में सुपरहिट रहीं. अपने अभिनय कौशल, सुंदरता और आत्मविश्वास से भरे व्यक्तित्व के चलते उन्होंने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में एक अमिट छाप छोड़ी. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मुमताज हैं.
1974 में मुमताज ने की थी मयूर माधवानी शादी
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत में अपने करियर छोड़ने की असली वजह का सालों बाद खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि ससुराल वालों के दबाव में आकर सिनेमा से दूरी बनाई थी. साल 1974 में मुमताज ने शादी का फैसला कर लिया था. इस फैसले के साथ उन्होंने स्टारडम ताक में रखकर ससुरालवालों की शर्त को माना और सिनेमा को अलविदा कह दिया.
मुमताज ने अपनी मेहनत और करिश्माई किरदारों से बड़े प्रोडक्शन हाउस तक में हंगामा मचा दिया था. एक्टिंग की दुनिया में बड़ा ब्रेक उन्हें फिल्म ‘दो रास्ते’ (1969) से मिला था, जिसमें उन्होंने राजेश खन्ना के साथ यादगार भूमिका निभाई थी.
उनकी शर्त मैंने मान ली और सिनेमा छोड़ दिया…
विक्की लालवानी के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मेरी शादी के समय माधवानी परिवार ने साफ कहा, शादी के बाद तुम काम नहीं करोगी…’ उनकी शर्त मैंने मान ली. करियर के पीक पर मुमताज ने 1974 में युगांडा के करोड़पति मयूर माधवानी से शादी कर ली थी. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर भारत छोड़ लंदन बस गईं.
एक दौर में लेती थीं लाखों में फीस
मुमताज ने बताया कि उस समय मैं सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थी. एक फिल्म के लिए 7.5 लाख रुपये मिलते थे. कौन लेता था उस वक्त इतना पैसा? फिर भी जब कहा गया कि अब काम नहीं करना है, तो मैंने अपना पेशा छोड़ दिया.

अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वह अपने डांस को लेकर भी काफी मशहूर रही हैं, जैसे ‘सासू घोड़ी चढ़ी ससुराल चली’ और ‘जय जय शिवशंकर’ में उनके डांस को आज भी याद किया जाता है.
जब मम्मी-पापा ने दी सीख
मुमताज ने आगे बताया कि इस फैसले के पीछे उनका परिवार भी था, जिसने उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास है कि मैंने बहुत जल्दी काम छोड़ दिया. लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझ समझाते हुए कहा था- ‘मुमताज, फिल्म इंडस्ट्री का स्वभाव ऐसा है कि एक उम्र के बाद, तुम्हें सीमित तरह के रोल मिलने लगेंगे. जब तुम एक अच्छे परिवार में जा रही हो, तो क्यों न इस मौके को अपनाया जाए.’
लालची नहीं था मुमताज का परिवार
मुमताज ने यह भी स्वीकार किया कि उनका परिवार कभी लालची नहीं था. उन्होंने कभी भी पैसों के लिए उन्हें करियर में बने रहने के लिए मजबूर नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘मेरी मां ईरान की थीं और काफी पारंपरिक सोच रखती थीं. मैं अपने परिवार का सम्मान करती हूं, जिन्होंने करोड़ों कमा रही बेटी को सिर्फ इसलिए जाने दिया क्योंकि उन्होंने मेरी खुशी को प्राथमिकता दी.’
SOURCE : NEWS18