Source :- NEWS18

नई दिल्लीः माधुरी दीक्षित भारतीय सिनेमा की जानी- मानी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने पीक करियर पर सर्जन डॉ. श्रीराम नेने से शादी के बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया था और अमेरिका में बसने का फैसला किया था. उन्होंने आरामदायक घरेलू जीवन के लिए लाइमलाइट को छोड़ दिया था. हाउसवाइफ बनकर उन दिनों उनका जीवन एक किराने की दुकान पर जाने, स्कूल जाने और अपने दो बेटों की परवरिश में बिजी हो गया था. हाल ही में अभिनेत्री ने उन दिनों के बारे में बात की है. बता दें कि माधुरी और डॉ. नेने का 2011 में अमेरिका में अपनी सफल प्रैक्टिस छोड़ने के बाद एक दशक बाद भारत लौटने का फैसला भी उतना ही आश्चर्यजनक था.

अमेरिका में गुमनाम जिंदगी जी रही थीं माधुरी
माधुरी और डॉ. नेने दोनों ही अमेरिका में गुमनामी की जिंदगी जीने के बारे में बात करते हैं, और तब ऐसे क्षण भी थे जब माधुरी के प्रशंसकों ने उनका ठिकाना ढूंढ लिया और उन्हें खोजने के लिए डेनवर तक की यात्रा की. माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री सौम्या टंडन से कहा, ‘उन्हें पता चल जाता था कि मैं यहां डेनवर में रहती हूं. कारें मेरे घर के चारों ओर चक्कर लगाती थीं और जब वे तीसरा चक्कर लगाते थे, तो मेरे पड़ोसी डर जाते थे.’

जब फैंस ने माधुरी को कार धोते देखा
अभिनेत्री ने बताया, ‘एक बार मेरे गेट के ठीक बाहर एक कार खड़ी थी और लोग उसके अंदर काफी देर तक बैठे रहे. तब मेरे पड़ोसी ने मुझे फोन किया, ‘मुझे लगता है कि कुछ हो रहा है. आपके दरवाजे के ठीक बाहर एक कार खड़ी है और पिछले तीन घंटों से वह हिली नहीं है. क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए? मुझे डर लग रहा है.’ मैंने उससे कहा कि डरो मत. मुझे यकीन है कि यह कोई है जो मुझे देखना चाहता है.’ उन्होंने एक मजेदार पल को भी याद किया जब एक राहगीर स्टार को कार धोने जैसा नीरस काम करते देखकर चौंक गया था. अभिनेत्री ने बताया, ‘हम लोगों को बच्चों को लेके गाड़ी धोने का बड़ा शौक था. बच्चों को बहुत मजा आता है पानी में, साबुन से खेलने में. तो हम लोग कार धो रहे हैं और अचानक फैंस की गाड़ी खींच रहे हैं साइड से और देख रहे हैं…कह रहे हैं…’अरे माधुरी दीक्षित गाड़ी धोरही हैं.’

किराने की दुकान पर जाते ही तेज हुई माधुरी की हार्टबीट
उन्होंने अपने पहले किराना स्टोर संचालन को भी याद किया, जो उन्हें ‘धड़कते दिल के साथ’ करना था. अभिनेत्री कहती हैं, ‘भारत में, आप अपनी नौकरानियों पर बहुत निर्भर हैं. आप उन पर सब कुछ छोड़ सकते हैं, लेकिन यूएसए में, आपको खाना बनाना, साफ-सफाई करना, किराने का सामान खरीदना, सब कुछ खुद ही करना पड़ता है. मुझे याद है कि जब मैं पहली बार यूएस में किराने की खरीदारी करने गई थी, तो मेरा दिल धड़क रहा था. लेकिन फिर, मुझे बहुत अच्छा लगा. यहां आजादी का एहसास होता है.’

क्यों भारत लौटीं?
उन्होंने स्क्रीन को बताया कि किस वजह से उन्होंने और डॉ. नेने ने भारत लौटने का फैसला किया. अभिनेत्री ने पहले एक इंटरव्यू के दौरान स्क्रीन को बताया था., ‘मेरे माता-पिता मेरे साथ (यूएस में) रह रहे थे, वे बूढ़े हो रहे थे और वे भारत लौटना चाहते थे. इसलिए हमने इसके बारे में सोचना शुरू किया. हमें लगा कि बच्चों को भी भारत में रहने का मौका मिलेगा. यूएस में, आप एक बुलबुले में रह रहे हैं. उन्हें इतनी सारी चीजें पता नहीं चलतीं… भारत कितना सफल हो गया है; लोग भले ही इतने अमीर न हों, लेकिन फिर भी बहुत खुश हैं. बेशक, मेरा काम यहीं था और मेरे पति भारत के लिए कुछ करना चाहते थे. यह सब बस एक साथ हो गया.’

SOURCE : NEWS18