Source :- LIVE HINDUSTAN

Relationship Tips: शादी के कई सालों बाद अक्सर हसबैंड एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ जाते हैं और वाइफ के साथ इंटीमेसी खत्म हो जाती है। जिसके लिए कई बार ये 5 कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। जानें कौन से हैं वो 5 कारण।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते में क्यों नहीं रह जाती सेक्सुअल डिजायर, ये कारण होते हैं जिम्मेदार

दिन पर दिन तलाक के केस बढ़ते जा रहे। कई मामलों में ये तलाक शादी के कई सालों बाद लिए जा रहे। इसके लिए एक कारण फिजिकल इंटीमेसी में कमी भी रहती है, जिसकी वजह से पार्टनर शादी के बाहर रिश्ते तलाशने लगता है। कई बार तो भले ही पति-पत्नी एक छत के नीचे हंसी-खुशी रहते हैं लेकिन उनमे फिजिकल इंटीमेसी जैसी चीज ना के बराबर रहती है। शादी के सालों बाद अक्सर इंडियन कपल फिजिकल अट्रैक्शन खो देते हैं, जिसके लिए अक्सर ये 5 कारण ज्यादा जिम्मेदार होते हैं।

प्राइवेसी की कमी

इंडियन समाज में अक्सर कपल के बीच प्राइवेसी की कमी होती है। फैमिली, बच्चे इन सबके साथ रहने पर कपल किसी भी तरह के टच या आई कॉन्टेक्ट से बचते हैं। यहां तक कि रात के अलावा किसी वक्त भी बेडरूम के दरवाजे को लॉक करना भी जरूरी नहीं समझा जाता। कपल के ऊपर प्राइवेसी की कमी का असर धीरे-धीरे रोमांस पर पड़ता है। जिसकी वजह से उनके बीच फिजिकल अट्रैक्शन भी खत्म होने लगता है।

शादी के बाद डेट पर जाना है अनयूजुअल

शादी और बच्चों की जिम्मेदारी आने के बाद ज्यादातर कपल अकेले डेट पर जाने से कतराते हैं। फैमिली और फ्रेंड्स ट्रिप पर जाते है। मुश्किल से कहीं अकेले जा पाते हैं जिससे साथ में खाली टाइम स्पेंड करने का बहुत कम मौका मिलता है।

हाउसवाइफ के बीच रोमांस खत्म होना

अगर पत्नी हाउसवाइफ है तो वो ज्यादातर टाइम घर में बिना सजे-धजे ही बिताती है। और बाहर जाने पर ही नये कपड़े, मेकअप करती है। जिसका असर फिजिकल अट्रैक्शन पर भी होता है। घर में रहकर खुद को मेंटेन ना रखना कई बार फिजिकल अट्रैक्शन में कमी का कारण होता है।

फिजिकल फिटनेस का अभाव

पति हो या पत्नी, अक्सर शादी के बाद फिजिकल फिटनेस को लेकर लापरवाह हो जाते हैं। हेल्दी और फिट रहने से लेकर फिजिकल अट्रैक्टिव नहीं दिखता इंसान बल्कि इसका मेंटल हेल्थ पर भी असर होता है। फिट रहने, एक्सरसाइज करने से एनर्जी लेवल बढ़ता है साथ ही ये हेल्थ सेक्स लाइफ पर भी पॉजिटिव असर डालती हैं।

स्पेस खत्म होना

शादी के कई साल बाद पति-पत्नी अक्सर किसी तरह का स्पेस नहीं रखते। जिसे विश्वास के नजरिए से देखा जाता है लेकिन कई बार रिलेशनशिप में थोड़ा स्पेस एक दूसरे के प्रति दिलचस्पी को बनाकर रखता है। इसलिए महिलाओं को अपने लिए थोड़ा स्पेस और टाइम बचाकर रखना चाहिए। जिससे कि पार्टनर के अंदर आपके लिए थोड़ी क्यूरियोसिटी बरकरार रहे।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN