Source :- NEWS18

IRCTC Goa Packages: शादी के बाद जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है. इस मौके को खास बनाने के लिए अधिकतर लोग हनीमून की प्लानिंग करते हैं. यह वो वक्त होता है जब कपल्स एक-दूसरे को और अच्छे से समझते हैं और जिंदगी के नए सफर की शुरुआत रोमांटिक अंदाज़ में करते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत जगह पर समय बिताने का सोच रहे हैं, तो IRCTC का हनीमून टूर पैकेज आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. तो देर किस बात की? अपने पार्टनर का हाथ पकड़िए और निकल जाइए जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर.

भारतीय रेलवे का यह खास ऑफर उन लोगों के लिए है जो पहले से ही अपनी यात्रा की तैयारी कर लेना पसंद करते हैं. इस पैकेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यात्रा की पूरी जिम्मेदारी IRCTC की होती है. आपको बस टिकट बुक करनी है, सामान पैक करना है और निकल जाना है.

यह भी पढ़ें – गर्मी की छुट्टियों में जेब न हो खाली, इन ठंडी जगहों पर करें कम पैसों में सैर, प्लान करें बजट फ्रेंडली ट्रिप

गोवा बजट हनीमून टूर पैकेज
अगर आप चंडीगढ़ में रहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है. IRCTC ने CHANDIGARH TO GOA RAIL TOUR PACKAGE नाम से एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआत हर शनिवार को होती है. इस पैकेज की कुल अवधि 5 रात और 6 दिन की है. इसमें आपको गोवा की खूबसूरती को करीब से देखने और महसूस करने का मौका मिलेगा.

इस टूर पैकेज की एक और खास बात यह है कि इसमें यात्रा ट्रेन से होती है, जिससे फ्लाइट के मुकाबले खर्च काफी कम हो जाता है. साथ ही, गोवा में कैब, होटल और भोजन की सुविधा भी शामिल है, जिससे आपकी ट्रिप आरामदायक और यादगार बन जाती है.

कितने पैसे लगेगें?
पैकेज में दो तरह की बुकिंग का विकल्प है:
1. स्लीपर कोच: अगर दो लोग स्लीपर क्लास में यात्रा करते हैं तो पैकेज की कुल कीमत ₹18,745 है.
2. 3AC कोच: अगर आप थोड़ी ज्यादा सुविधा चाहते हैं और 3AC कोच से सफर करना पसंद करते हैं, तो इसका शुल्क ₹23,530 है.

दोनों ही विकल्पों में आपको एयर कंडीशन्ड होटल में ठहरने की सुविधा मिलती है और गोवा में यात्रा के लिए एसी कैब भी शामिल होती है

ये सारी सुविधाएं मिलेंगी
1. कन्फर्म ट्रेन टिकट (3AC या स्लीपर क्लास में).
2. रेलवे स्टेशन से होटल तक पिक-ड्रॉप की सुविधा.
3. गोवा में घूमने के लिए हर दिन कैब सेवा.
4. होटल में ठहरने की व्यवस्था.
5. तीन दिन ब्रेकफास्ट और तीन दिन रात का खाना.
(लंच इस पैकेज में शामिल नहीं है)

यह भी पढ़ें – अल्मोड़ा के पास छिपे हैं ये जादुई झरने, जहां मिलती है ठंडी फुहारों और सुकून भरे नज़ारों की सौगात

ऐसे बुकिंग करें
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इस टूर पैकेज को आसानी से बुक कर सकते हैं. वेबसाइट पर CHANDIGARH TO GOA RAIL TOUR PACKAGE सर्च करें और अपने पसंदीदा कोच के अनुसार बुकिंग करें.

SOURCE : NEWS 18