Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/MixCollage-29-Apr-2025-02-01-PM-8633_1745915507375_1745915514081.jpg

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की शादी को 25 साल हो गए हैं। दोनों ने हमेशा ए-दूसरे को सपोर्ट किया है, लेकिन शादी के शुरुआत में एक्ट्रेस को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
शादी के शुरू में अकेला महसूस करती थीं माधुरी, जब बीमार होती थी वह घर नहीं होते थे क्योंकि...

माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने की शादी को कई साल हो गए हैं। दोनों बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। माधुरी ने नेने से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी भी बना ली थी। इतना ही नहीं नेने तो जब पहली बार माधुरी से मिले थे, उन्हें पता ही नहीं था कि वह एक बड़ी सुपरस्टार हैं। माधुरी का अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने शादी के मुश्किल दिनों के बारे में बात की।

अपने यूट्यूब चैनल में माधुरी ने बताया कि वैसे तो उनकी शादी की जर्नी काफी प्यारी रही है, लेकिन वह घर संभालती थीं जब डॉक्टर नेने काम पर होते थे। हालांकि नेने उनके काम में मदद भी करते थे जब वह फ्री होते थे। तभी नेने मजाक करते हैं कि जब हार्ट सर्जन रिटायर होता है तो उनकी पत्नी उन्हें घर से निकाल देती हैं क्योंकि फिर वे घर के सभी कैबिनेट ऑर्गेनाइज करते हैं।

शादी के शुरुआत में काम में बिजी रहते थे नेने

माधुरी ने वहीं शादी के शुरुआत दिनों को लेकर कहा, ‘जब हमारी शादी हुई थी तब नेने फ्लोरिडा में थे काम को लेकर और कई दिन हो जाते थे उन्हें देखे हुए। वह रात भर काम करते और जब घर आते तो इतने थके होते थे कि डिनर भी नहीं करते थे और सो जाते थे।’ डॉक्टर नेने ने कहा, ‘आपको अपने फिल्ड में बेस्ट होना चाहिए और इसके लिए प्री मेडिकल रिक्वायरमेंट्स चाहिए होते हैं। जब हमारी शादी हुई मैंने बस अपनी जनरल सर्जरी की थी और हमें फ्लोरिडा जाना था। मैंने बहुत काम किया, लेकिन इससे सिर्फ एक दुख है कि अपनों के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया।’

माधुरी ने बताया शादी का एक्सपीरियंस

नेने ने फिर माधुरी से पूछा कि उनके लिए कैसा था एक्सपीरियंस उनसे शादी करने पर तो माधुरी ने कहा, ‘काफी मुश्किल था क्योंकि आप बच्चों को देख रहे थे, उन्हें स्कूल लेकर जा रहे थे और वापस भी लेकर आते थे। कभी कुछ जरूरी होता था तो आप नहीं थे क्योंकि आप अस्पताल में थे। कभी मैं बीमार होती थी, लेकिन आप वहां नहीं होते थे क्योंकि आप किसी और का ध्यान रखते थे। लेकिन मुझे हमेशा आप पर गर्व रहा है। आप जब घर होते थे, आप सब चीजें हैंडल करते। आप बोलते थे कि बस मुझे 4 घंटे सोने दो और उसके बाद आप सब काम करते।’

ये भी पढ़ें:माधुरी दीक्षित की सबसे बड़ी 7 फिल्में, एक के लिए पहनी थी 15 लाख की साड़ी

माधुरी ने वहीं कहा, ‘वैसे शादी से पहले मेरी लाइफ में सिर्फ काम था। शादी के बाद मुझे लाइफ मिली।’ बता दें कि माधुरी और नेने ने साल 1999 में शादी की थी। दोनों के 2 बेटे हैं और माधुरी काम के साथ-साथ परिवार को भी देखती हैं। वहीं नेने भी भारत में ही शिफ्ट हो गए हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN