Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/24/1200x900/king_kill_1748091842511_1748091845106.png

शाहरुख खान इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। शाहरुख खान की इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना भी नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर अब अपडेट है कि किल एक्टर राघव भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
शाहरुख खान की किंग में हुई डांसर की एंट्री, किल में दमदार एक्शन से फैंस को किया था इम्प्रेस

शाहरुख खान के फैंस उनकी आनेवाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के इस इंतजार के बीच शाहरुख खान की किंग को लेकर एक के बाद एक कई अपडेट आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी नजर आएंगी। इसी के साथ शाहरुख की इस फिल्म में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे नजर आएंगे। इन एक्टर्स में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, अब खबर है कि किल एक्टर राघव जुयाल भी शाहरुख खान की फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। 

राघव होंगे शाहरुख की किंग का हिस्सा

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर और डांसर राघव जुयाल शाहरुख खान की फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, “किंग की कास्टिंग परफेक्शन के साथ की गई है, हर एक किरदार के लिए मेकर्स ने क्रेडिबल और जाने-माने एक्टर्स को कास्ट किया है। कई राउंड की चर्चाओं के बाद फिल्म की पूरी कास्ट फाइनल कर ली गई है।”

डांस रियलिटी शो से हुए थे फेमस

राघव जुयाल के काम की बात करें तो उन्होंने एक डांस रियलिटी शो के जरिए टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद राघव ने रियलिटी शोज होस्ट करना शुरू किया। डांसर के रूप में शोहरत कमाने वाले राघव जुयाल ने जब एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया तो हर कोई उनकी एक्टिंग का भी फन हो गया। राघव जुयाल ने किल मूवी में शानदार एक्शन और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता। 

राघव जुयाल की किल साल 2023 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा राघव जुयाल वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं। बता दें, राघव जुयाल शाहरुख खान के बेटे की नेटफ्लिक्स सीरीज में भी नजर आएंगे। बैडऐस बॉलीवुड के जरिए आर्यन खान डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN