Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 18:08 IST

King Movie Update: शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ एक मेगा एक्शन एंटरटेनर बनने जा रही है. इस फिल्म को और शानदार बनाने के लिए कई एक्टर्स की एंट्री हुई है और अब एक और नाम जुड़ गया है. आइए जानते हैं की वो…और पढ़ें

राम-लखन की जोड़ी फिर होगी पर्दे पर

हाइलाइट्स

  • शाहरुख और सुहाना की फिल्म ‘किंग’ में जैकी श्रॉफ की एंट्री.
  • फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं.
  • फिल्म की शूटिंग 20 तारीख से शुरू होगी.

नई दिल्ली : इन दिनों शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म की शूटिंग से पहले ही इसमें नए एक्टर्स की एंट्री की खबरें आ रही हैं, जो इस फिल्म को और भी शानदार बनाने वाले हैं. दीपिका, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा की एंट्री के बाद एक नया नाम जुड़ गया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ आनंद ने जैकी श्रॉफ को फिल्म के बारे में बताया और उनके रोल के बारे में जानकारी दी. जैकी ने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दिया है. फिल्म के इस एक्शन के सफर के लिए जैकी काफी एक्साइटेड हैं और उन्हें विश्वास है कि शाहरुख न सिर्फ शानदार एक्टर हैं, बल्कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े दिलवाले प्रोड्यूसर भी हैं.

राम-लखन की जोड़ी फिर होगी पर्दे पर

फिल्म के मेकर्स ने बताया कि ‘किंग’ में हर किरदार को बहुत सोच-समझकर सिलेक्ट किया गया है. यही वजह है कि फिल्म में कई बड़े स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही कुछ और एक्टर्स की एंट्री भी होने वाली है, जिनका रोल छोटा लेकिन जरूरी होगा. शाहरुख इस फिल्म में ग्रे शेड्स वाले रोल में नजर आएंगे, जबकि उनकी बेटी सुहाना मिशन पर उनके साथ होंगी.

न ऐश्वर्या, न प्रियंका, न शाहरुख…फिर कौन है ये हुस्न-परी, जिसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं कतर की प्रिसेंस

फिल्म का डायरेक्शन कौन कर रहा है?

फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने ‘पठान’ और ‘वार’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. फिल्म की कहानी फेमस राइटर सुजॉय घोष ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग इस महीने की 20 तारीख से शुरू होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि ये एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी.

‘किंग’ इस साल के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा की तरह सामने आएगी, जिसमें शाहरुख के साथ कई और बड़े नाम भी होंगे.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में दिखेगी राम-लखन की जोड़ी, इस एक्टर की हुई एंट्री

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18