Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/29/1200x900/arpitaajcdfdaeeersC_1745912565819_1745912570933.jpgबॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की जर्मनी में अपने सामने देखकर एक फैन रो पड़ी। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें गले लगाया, उनसे बातचीत की। ये पल फैन के लिए बेहद खास था।

शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। इनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखी गई है। किंग खान भी अपने फैंस को निराश नहीं करते, जब भी मौका मिलता है वो फैंस को इम्प्रेस जरूर करते हैं। अब उनकी एक फीमेल फैन ने रोते हुए शाहरुख खान से मुलाकात के बारे में अपने वीडियो में बताया है। दरअसल, शाहरुख इन दिनों जर्मनी में हैं और उनकी इस जर्मनी की फैन ने ही वीडियो शेयर कर अपना अनुभव शेयर किया है।
जर्मनी में शाहरुख खान
शाहरुख खान के एक फैन पेज पर शेयर किए गए वीडियो में, एक फैन रोते हुए शाहरुख खान से अपनी मुलाकात के बारे में बता रही है। वो कहती है, “दोस्तों, हमने कर दिखाया, आपको विश्वास नहीं होगा कि यह कैसे हुआ। मैं बस यहां आई और हमने उनके बॉडीगार्ड को बाहर आते देखा और मैं अपने चचेरे भाइयों से कह रही थी, ‘दोस्तों, यह उनका बॉडीगार्ड है।’ वह पहले से ही कह रहा था, ‘तस्वीरें मत लो।’ फिर मैंने पूछा, ‘प्लीज, हमें सिर्फ एक हग दे दो।’ फिर वो आए और उन्होंने मुझे और हम सभी को गले लगाया। उन्होंने देखा कि मैं रो रही थी और तो मेरे सिर पर हाथ रखा और कहा, ‘भगवान तुम्हें आशीर्वाद दे।’ उन्होंने हमसे पूछा कि हम कहां से हैं। मैं कसम खाती हूं, वह हमारे साथ थे।” इस वीडियो की शुरुआत में शाहरुख खान को ब्लैक ओवर कोट पहने देखा जा सकता है। उनके साथ मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आ रही हैं।
मेट गाला 2025 में आ सकते हैं नजर
शाहरुख खान के जर्मनी में होने की वजह अभी सामने नहीं आई है। ऐसी भी खबरें हैं कि एक्टर मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है। हालांकि, अगर ऐसा होता है तो किंग खान एक बार फिर दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाएंगे।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN