Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/13/1200x900/ASSSAQWdss_1747129209602_1747129215427.jpgबॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म किंग में अनिल कपूर की एंट्री की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अनिल, शाहरुख के किरदार किंग के साथी के रूप में नजर आ सकते हैं।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग लेकर आ रहे हैं। इस महीने से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन उससे पहले किंग की कास्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री हो गई है। अनिल फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक अहम किरदार में दिख सकते हैं। इससे पहले अरशद वारसी, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण के भी होने की खबर सामने आई थी।
अनिल कपूर की एंट्री
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान एक हत्यारे की भूमिका में होंगे और अनिल कपूर उनके साथी बनेंगे। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल 20 मई से शुरू होना था। पहला शेड्यूल मुंबई में शूट होगा और बाकी हिस्से की शूटिंग के लिए यूरोप जाया जाएगा। बताया जा रहा है ये फिल्म शाहरुख के लिए खास है। किंग में वो बेटी के साथ न सिर्फ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे बल्कि दोनों के बीच कई शानदार सीन्स भी होंगे। दोनों एक्शन करते भी नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख खान का किरदार किंग ग्रे शेड में होगा जो पहले सुहाना के किरदार की परेशानियां बढ़ाएगा। शाहरुख, बेटी के एक्टिंग टैलेंट और उन्हें नई पहचान दिलाने के लिए खुद उन्हें सपोर्ट करते दिखेंगे।
किंग के सितारे
किंग एक अनोखी कहानी है जिसे सुजॉय घोष ने शाहरुख और सुहाना को ध्यान में रखकर लिखा है। फिल्म को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी पठान और वॉर 2 जैसी एक्शन फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म में मुंज्या एक्टर अभय वर्मा विलेने का किरदार निभा रहे हैं जो शाहरुख खान और सुहाना खान के किरदार को टक्कर देगा। इसके अलावा दीपिका औ शाहरुख की जोड़ी को देखना मज़ेदार होगा। हालांकि, उनका रोल छोटा होगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN