Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 14, 2025, 13:40 IST

बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘किंग’ लेकर आ रहे हैं. एक्टर की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान अपनी लाडली सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर…और पढ़ें

सुहाना खान स्टारर किंग को लेकर जबरदस्त बज है. शाहरुख खान के फैंस एक्टर को उनकी बेटी के साथ स्क्रीन शेयर करता देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. बेटी के बिग स्क्रीन डेब्यू के लिए किंग खान पानी की तरह पैसा बहाने के लिए तैयार हैं. वो इस मूवी को ग्रैंड बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.

शाहरुख खान को अपकमिंग फिल्म किंग के लिए पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का साथ मिला है. सिद्धार्थ आनंद ने किंग के निर्देशन की कमान संभाली है जिससे कयास लग रहे हैं कि ये एक मेगा एक्शन फिल्म होगी.

शाहरुख खान को अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के लिए पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का साथ मिला है. सिद्धार्थ आनंद ने किंग के निर्देशन की कमान संभाली है जिससे कयास लग रहे हैं कि ये एक मेगा एक्शन फिल्म होगी. ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम iamsrk)

किंग की कहानी सुजॉय घोष ने लिखी है और इसमें कई सितारों की फौज नजर आने वाली है. अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं. वो पर्दे पर विलेन बन दहाड़ने के लिए तैयार हैं. जूनियर बच्चन को खलनायक के तौर पर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

किंग की कहानी सुजॉय घोष ने लिखी है और इसमें कई सितारों की फौज नजर आने वाली है. अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान की इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले हैं. वो पर्दे पर विलेन बन दहाड़ने के लिए तैयार हैं. जूनियर बच्चन को खलनायक के तौर पर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम suhanakhan2)

अभिषेक के अलावा भी अन्य कई एक्टर्स के नाम को लेकर कयास लग रहे हैं. सामने आ रहे एक्टर्स की लिस्ट में अनिल कपूर का नाम भी शामिल है. वो शाहरुख के मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं.

अभिषेक के अलावा भी अन्य कई एक्टर्स के नाम को लेकर कयास लग रहे हैं. सामने आ रहे एक्टर्स की लिस्ट में अनिल कपूर का नाम भी शामिल है. वो शाहरुख के मेंटर के रूप में नजर आ सकते हैं. ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम bachchan)

जॉली एलएलबी में अपने शानदार प्रदर्शन से अरशद वारसी ने साबित कर दिया था कि वो कॉमेडी के साथ ही सीरियस रोल भी बखूबी कर सकते हैं. एक्टर ने वेब सीरीज असुर से भी खूब लोकप्रियता हासिल की. अब उनका नाम किंग से भी जुड़ रहा है.

‘जॉली एलएलबी’ में अपने शानदार प्रदर्शन से अरशद वारसी ने साबित कर दिया था कि वो कॉमेडी के साथ ही सीरियस रोल भी बखूबी कर सकते हैं. एक्टर ने वेब सीरीज असुर से भी खूब लोकप्रियता हासिल की. अब उनका नाम किंग से भी जुड़ रहा है. ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम arshad_warsi)

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आईं दीपिका पादुकोण भी किंग का हिस्सा हो सकती हैं. वो फिल्म में अहम रोल अदा करते दिखेंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि साल 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही पठान में शाहरुख खान के साथ नजर आईं दीपिका पादुकोण भी किंग का हिस्सा हो सकती हैं. वो फिल्म में अहम रोल अदा करते दिखेंगी.

किंग की सितारों की फौज में शामिल होने वाले एक्टर्स की फेहरिस्त में अगला नाम अभय वर्मा का है. अभय वर्मा ने ‘मुंज्या’ में शानदार काम किया था जिससे उन्हें बेशुमार लोकप्रियता मिली.

किंग की सितारों की फौज में शामिल होने वाले एक्टर्स की फेहरिस्त में अगला नाम अभय वर्मा का है. अभय वर्मा ने ‘मुंज्या’ में शानदार काम किया था जिससे उन्हें बेशुमार लोकप्रियता मिली.

पाताल लोक से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत ने भी कुछ समय पहले ही बातों में बातों में फिल्म का हिस्सा होने की तरफ इशारा किया था.

पाताल लोक से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर जयदीप अहलावत ने भी कुछ समय पहले ही बातों में बातों में फिल्म का हिस्सा होने की तरफ इशारा किया था. ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम jaideepahlawat)

homeentertainment

शाहरुख-सुहाना ही नहीं, ये 6 सितारे भी KING से उड़ाएंगे धुआं

SOURCE : NEWS18