Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/10/1200x900/MixCollage-10-May-2025-08-30-AM-2270_1746846016269_1746846025523.jpgशाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके जरिए उनका ओटीटी डेब्यू हुआ था। अब इस सीरीज का दूसरा सीजन आ रहा है जिसके लिए वह मोटी फीस ले रहे हैं।

शाहिद कपूर ने सीरीज फर्जी के जरिए ओटीटी डेब्यू किया था। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है फर्जी 2 जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं अब जो खबर आ रही है वो ये कि दूसरे सीजन के लिए एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा ली है और यह उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।
शाहिद कपूर ने सीरीज फर्जी के जरिए ओटीटी डेब्यू किया था। इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। अब इसका दूसरा सीजन आ रहा है फर्जी 2 जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इतना ही नहीं अब जो खबर आ रही है वो ये कि दूसरे सीजन के लिए एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा ली है और यह उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।
कितनी ले रहे फीस
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद को दूसरे सीजन के लिए 45 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। यह एक्टर के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद वैसे 25-30 करोड़ रुपये लेते थे एक फिल्म के लिए, लेकिन वह डिजिटल प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग फीस लेते हैं।
फर्जी 2 को लेकर उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 के एंड तक इसको लेकर काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल राज एंड डीके अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं और इसके बाज वह इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
कब रिलीज होगी फर्जी 2
रिपोर्ट्स के मुताबिक फर्जी 2 की प्लॉटलाइन शाहिद से पहले ही डिस्कस हो चुकी है। दूसरे सीजन में शाहिद, विजय सेतुपति और के के मेनन के बीच फेस ऑफ दिखेगा। सीरीज साल 2026 में रिलीज होगी।
वैसे फिलहाल शाहिद अपनी फिल्म अर्जुन उस्तरा में काम कर रहे हैं जिसमें वह गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं और यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN