Source :- NEWS18
Last Updated:January 17, 2025, 18:01 IST
हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी में बना यह कैफे पूरी तरह से बर्फ की गुफा के अंदर बना हुआ है. यह कैफे लोकल लोगों और पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती पूरी दुनिया में मशहूर है. हर साल यहां हजारों टूरिस्ट वादियों का मजा लेने आते हैं. ठंड के मौसम में लोग यहां बर्फीली पहाड़ियों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. हिमाचल की हर एक जगह अपने अनोखे अंदाज से फेमस है. यहां की स्पीति घाटी भी एक फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है. हालांकि, इस बार हिमाचल का नाम एक और कारण से सुर्खियों में बना हुआ है. यहां स्थित आइस केव कैफे काफी वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं यहां…
हिमाचल प्रदेश के स्पीति घाटी में बना यह कैफे पूरी तरह से बर्फ की गुफा के अंदर बना हुआ है. यह कैफे लोकल लोगों और पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. इसे आइस केव कैफे कहा जाता है क्योंकि इसकी दीवारें, छत और यहां तक कि फर्नीचर भी बर्फ से बने हुए हैं. इस कैफे की खासियत यह है कि यहां परोसा जाने वाला खाना हिमाचली संस्कृति और स्वाद से भरपूर है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी यह काफी हिट हो रहा है. वहां जाने वाले टूरिस्ट इस कैफे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसे नया क्रेज भी कहा जा रहा है.
दिलचस्प बात यह है कि यहां के लोकल लोग बर्फ को पिघलने से बचाने और संरचना को बरकरार रखने के लिए हर रात पानी का छिड़काव करते हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए टूरिस्ट ने कहा, “हम काजा के एक छोटे से गांव लिंगती में हैं और मैंने यहां कुछ अजीबोगरीब चीज देखी. यह कैफे पूरी तरह से स्थानीय लोगों द्वारा बर्फ से बनाया गया है. आप इस जगह पर जा सकते हैं. यहां लोग 30 रुपये चार्ज करते हैं और फिर आप यहां कॉफी, मैगी और अपनी पसंद की चीजें खा सकते हैं.”
कैफे की लोकप्रियता क्यों बढ़ रही है?
यहां लोगों को बर्फ के अंदर बैठकर खाने का अनुभव मिल रहा है. इसके अलावा यह नेचुरल नजारा दे रहा है. बर्फ की गुफा और इसके आसपास का नजारा बेहद खूबसूरत है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस कैफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे लोग यहां आने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. इस कैफे ने हिमाचल की स्पीति घाटी को और भी खास बना दिया है.
Himachal Pradesh
January 17, 2025, 18:01 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18