Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
शुभमन गिल

भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन पर बीसीसीआई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने सही खिलाड़ियों का चयन किया है और भारतीय टीम भविष्य में सफलता हासिल करेगी। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। इस घोषणा में शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किया गया है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया।

क्या बोले योगराज सिंह

योगराज सिंह ने चयनकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान शुभमन गिल के चयन से भारतीय क्रिकेट को फायदा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि गिल को भविष्य में भारतीय टीम की अगुवाई करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा, उन्होंने उन खिलाड़ियों का समर्थन करने की आवश्यकता बताई जो कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अभिषेक शर्मा का नाम लिया और कहा कि वह भविष्य में एक बड़े खिलाड़ी बन सकते थे और उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए थी। 

इन टीमों से होगा भारत का सामना

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी को दो बार जीता है, और इस बार उनका अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा। इसके बाद भारत का सामना 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा। योगराज सिंह ने बीसीसीआई के एक अन्य फैसले का भी समर्थन किया, जिसमें सीनियर मेंस टीम के खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ दौरे पर जाने से रोकने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी टीम के साथ यात्रा कर रहे होते हैं, तो परिवार का साथ होने से उनका ध्यान भटकता है, और क्रिकेट खेलने के दौरान टीम ही उनका परिवार होती है। इस फैसले से खिलाड़ियों की फोकस बढ़ेगा और उनके प्रदर्शन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में ये खिलाड़ी शामिल हैं: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड वनडे के लिए)।

यह भी पढ़ें

घरेलू क्रिकेट में हुई टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, सौराष्ट्र की टीम से जुड़े

Champions Trophy के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC ODI में रैंकिंग किस पायदान पर?

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV