Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
शुभमन गिल

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने मौजूदा सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है। अब गुजरात टाइटंस के सहायक कोच पार्थिव पटेल ने कहा कि गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और वह अच्छी कर भी रहे हैं। पार्थिव ने यह बात भारत के नए टेस्ट कप्तान के चयन से कुछ दिन पहले कही। पच्चीस साल के गिल 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक है। 

पार्थिव पटेल ने गिल के लिए खोला दिल

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कहा कि आप गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल को महसूस कर सकते हैं। मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटंस के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।

पार्थिव पटेल ने कहा कि वह (शुभमन गिल) शानदार रहे हैं। वह शानदार तरीके से समूह का नेतृत्व करते हैं और अच्छी बल्लेबाजी भी की है उसने परिपक्वता से स्थिति को संभालने के साथ बहुत रन बनाए हैं। गिल मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह अहम भूमिका निभाते हैं। वह युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताते हैं।

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम

केकेआर बनाम आरसीबी के बीच मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है। 16 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.793 है। अब गुजरात को 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। आने वाले मैचों में गुजरात टाइटंस को जोस बटलर की कमी खलेगी, जो नेशनल टीम की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल में नहीं रहेंगे।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV