Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
शार्दुल ठाकुर

आईपीएल के आगाज के वक्त जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, वो हैं शार्दुल ठाकुर। वो इसलिए क्योंकि वे नीलामी के वक्त अनसोल्ड चले गए थे। लेकिन रिप्लेसमेंट के तौर पर अचानक उनकी एंट्री होती है और आते ही वे जलवा दिखाना शुरू कर देते हैं। लेकिन समय बीता और शार्दुल का सारा जोश ठंडा पड़ गया। आईपीएल के शुरुआत मैचों में शार्दुल ने बल्लेबाजों के मन में जो खौफ पैदा किया था, वो अब खत्म हो गया है।

मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई थी शार्दुल की एंट्री

शार्दुल ठाकुर को आईपीएल के ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था। उस वक्त सभी को अचंभा हुआ था। उनका नाम कई बार पुकारा गया, लेकिन किसी ने उन्हें भाव न​हीं दिया। जब आईपीएल की शुरुआत हुई तो लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान चोटिल हो गए और उनकी वापसी की भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी। इसके बाद अचानक से शार्दुल ठाकुर मोहसिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आते हैं। उन्होंने आते ही कमाल किया। 

पहले चार मैचों में गजब खेल दिखा रहे थे शार्दुल

पहले कुछ मैच तो शार्दुल ने अपने ही बल पर टीम को जिता दिए थे। इस साल के आईपीएल के शुरुआती चार मैचों में शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले में ही 5 विकेट ले लिए थे। उनकी इकॉनमी भी 10 के करीब​ की थी। लेकिन इसके बाद के पांच मैचों की बात करें तो शार्दुल को पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं मिला और उनकी इकॉनमी भी बढ़कर 11.88 की हो गई। यानी अब वे उस तरह का कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, जैसे पहले मैचों में दिखा रहे थे। 

अब तक ऐसा रहा है शार्दुल का इस आईपीएल में प्रदर्शन 

शार्दुल इस साल अब तक आईपीएल में 9 मैच खेलकर 5 ही विकेट अपने नाम कर पाए हैं। साथ ही वे काफी महंगे भी साबित हुए हैं। अब आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां एक एक मैच काफी ज्यादा अहम है, क्योंकि अब ऑफ की जंग का आगाज हो चुका है। कहीं ना कहीं शार्दुल के फार्म का गायब हो जाना भी ​एलएसजी की हार का कारण बनता हुआ नजर आ रहा है। वैसे भी एक खिलाड़ी आपको अकेले की दम पर कितने मैच जिता सकता है। जब टीम की घटिया खेल रही हो तो कौन उसे बचा सकता है।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV