Source :- LIVE HINDUSTAN

Stock Market Today: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स गुरुवार को चार साल से अधिक समय में अपने बेस्ट वीक में प्रवेश कर गया था और इसी के साथ अब तक के हुए नुकसान की भी भरपाई हो गई। बीते सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद आज लॉन्ग वीकेंड के बाद सोमवार को शेयर बाजार ओपन हो गया है।सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 599.66 अंक की उछाल के साथ 79,152.86 अंक पर खुला और निफ्टी 152.55 अंक चढ़कर 24,004.20 अंक पर ओपन हुआ है। बाजार शुरुआती कारोबार (9.45 बजे) में ही तूफान बन गया और सेंसेक्स 607.71 (0.77 %) चढ़कर 79,160.91 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 166.50 (0.70%) चढ़कर 24,018.15 पर पहुंच गया।

पिछले सप्ताह बाजार के हाल

बता दें कि गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,509 अंक चढ़ गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 414 अंक की बढ़त रही। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक यानी 1.96 प्रतिशत उछलकर 78,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त करते हुए 78,553.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,572.48 अंक तक चढ़ गया था। चार दिन की तेजी में सेंसेक्स 4,706.05 अंक यानी 6.37 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि निफ्टी 1,452.5 अंक यानी 6.48 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

विदेशी निवेशकों ने डाले हैं 8,500 करोड़ रुपये

बता दें कि विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय बाजार की ओर लौट रहे हैं। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पिछले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में करीब 8,500 करोड़ रुपये डाले हैं। इस माह की शुरुआत में एफपीआई ने घरेलू बाजार में बिकवाली की थी। इसके बाद वैश्विक व्यापार मोर्चे पर कुछ राहत की उम्मीद और मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, कम कारोबारी सत्रों वाले18 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 8,472 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें 15 अप्रैल को 2,352 करोड़ रुपये की निकासी भी शामिल है। हालांकि, इसके अगले दो सत्रों में उन्होंने 10,824 करोड़ रुपये का निवेश किया। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने शेयरों से 3,973 करोड़ रुपये निकाले थे। फरवरी में उनकी निकासी 34,574 करोड़ रुपये रही थी। वहीं जनवरी में उन्होंने कहीं अधिक 78,027 करोड़ रुपये की निकासी की थी।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN