Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 15, 2025, 23:49 IST

1983 की कालजयी फिल्म में लीड रोल निभाकर एक साइड एक्टर पॉपुलर हो गया था. उन्होंने पुलिसवाले के रोल में ऐसी यादगार परफॉर्मेंस दी थी कि सालों गुजरने के बाद नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म और एक्टर को याद करते हुए उनके टैल…और पढ़ें

2017 में एक्टर का निधन हो गया था. (फोटो साभार: IMDb)

हाइलाइट्स

  • ओम पुरी ने ‘अर्ध सत्य’ में पुलिसवाले का यादगार रोल निभाया था.
  • नसीरुद्दीन शाह ने ओम पुरी के टैलेंट की तारीफ की.
  • ओम पुरी का 2017 में निधन हो गया था.

नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने अपनी हिट फिल्म ‘अर्ध सत्य’ की बात करते हुए दिवंगत एक्टर ओम पुरी को याद किया. उन्होंने एक्टर के टैलेंट की तारीफ करते हुए कहा है कि वे एक्टर से कहीं बढ़कर थे. नसीरुद्दीन शाह ने इंस्टाग्राम पर ओम पुरी की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘कल रात ‘अर्ध सत्य’ को बड़े पर्दे पर बहुत दिनों बाद फिर से देखा. एक्टर सदाशिव अमरापुरकर और ओम पुरी दोनों ने इस फिल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई थी.’

नसीरुद्दीनशाह ने हॉलीवुड निर्देशक निकोलस रे की एक बात का जिक्र किया, जो मशहूर अमेरिकी एक्टर हम्फ्री बोगार्ट के लिए था, लेकिन उनका मानना है कि यह कथन ओम पुरी पर भी बिल्कुल सटीक बैठता है. उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘ओम पुरी सिर्फ अभिनय नहीं करते थे, वे खुद एक विचार, एक संवेदना बन जाते थे. वे उस समय के आम आदमी के हालात, स्ट्रगल और दर्द का जीता-जागता रूप थे. उनका चेहरा और अभिनय खुद एक मजबूत बयान था.’

Ardh Satya, om puri, naseeruddin shah, Ardh Satya movie trivia, naseeruddin shah remembers om puri, om puri movie Ardh Satya

(फोटो साभार: IMDb)

शॉर्ट स्टोरी पर बनी थी फिल्म ‘अर्ध सत्य’
गोविंद निहलानी की निर्देशित फिल्म ‘अर्ध सत्य’ 1983 में रिलीज हुई. यह एस. डी. पनवलकर की शॉर्ट स्टोरी ‘सूर्या’ पर आधारित थी. इस फिल्म में ओम पुरी ने पुलिस इंस्पेक्टर अनंत वेलंकर की भूमिका निभाई, जो अपने आस-पास के भ्रष्टाचार के साथ-साथ अपने निजी स्ट्रगल से भी जूझता है.

नसीरुद्दीन शाह के अच्छे दोस्त थे ओम पुरी
फिल्म में अमरीश पुरी, स्मिता पाटिल और सदाशिव अमरापुरकर भी अहम किरदार में नजर आए. नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म में निलंबित पुलिस अधिकारी माइक लोबो की भूमिका निभाई थी. ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह काफी अच्छे दोस्त रहे हैं. दोनों नेशनल स्कूल ड्रामा (एनएसडी) में बैचमेट थे. बाद में ओम पुरी ने एफटीआईआई में अपनी ट्रेनिंग को आगे बढ़ाया, जहां नसीर पहले से ही सीनियर थे. दोनों ने 1980 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी.

देहांत के बाद रिलीज हुई फिल्में
ओम पुरी का 6 जनवरी 2017 में मुंबई में देहांत हो गया था. उन्होंने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली, उस वक्त वह मराठी फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थे. एक्टर के निधन के बाद उनकी कई तैयार फिल्में जैसे ‘वायसराय हाउस’ और ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुईं. भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया था.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeentertainment

शॉर्ट स्टोरी पर बनी वो कालजयी फिल्म, पुलिसवाले के रोल में छा गया था स्टार

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18