Source :- NEWS18
Last Updated:April 23, 2025, 20:07 IST
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जबरदस्त जोड़ी वाली फिल्म ‘शोले’ को लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं. फिल्म में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाकर इतिहास रच दिया था. गब्बर को मारने के लिए ठाकुर ने जो जूता बनवाया था, उसका…और पढ़ें
संजीव कुमार का दिखा था खूंखार अवतार
हाइलाइट्स
- ठाकुर ने गब्बर को मारने के लिए कीलों वाले जूते बनवाए थे.
- शोले का डिलीट किया गया सीन वायरल हो रहा है.
- फैंस वीडियो पर भर भर कर कमेंट कर रहे हैं.
नई दिल्ली. साल 1975 में सिनेमाघरों में ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ ने दस्तक दिए थे. इस आइकॉनिक फिल्म का हर सीन लोगों के जहन में बसा है. एक सीन तो आज भी लोगों के दिलों में राज करता है. फिल्म में संजीव कुमार का निभाया गया ठाकुर बलदेव सिंह का किरदार लोगों ने काफी पसंद किया था. हाल ही में एक डिलीट किए सीन का वीडियो सामने आया है, जिसमें संजीव कुमार अपनी जूतियों में कील ठुकवाते नजर आ रहे हैं.
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र से साथ में कई फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी जब जब पर्दे पर आई हिट साबित हुई. साल 1975 में दोनों शोले में नजर आए थे. इस फिल्म ने तो लोगों को हैरान ही कर दिया था. ये एक्शन ड्रामा मूवी बेशक बहुत पुरानी हो चुकी है, लेकिन आज भी लोग इसे देखना पसंद करते हैं. अब इसी फिल्म का एक दिलचस्प सीन वायरल हो रहा है, जिसे फिल्म से हटा दिया गया था.ॉ
ठाकुर ने बनवाए थे कीलों वाले जूते
फिल्म का एक सीन है सामने आया है, जिसमें ठाकुर यानी संजीव कुमार अपने घर के बाहर बैठकर मोची से जूते में कील लगवा रहे हैं. वो मोची जूते में पीछे की तरफ कीलें लगा देता है जिससे बाद में ठाकुर ने गब्बर को मारा था. फिल्म के क्लाइमैक्स में ठाकुर और गब्बर सिंह की टक्कर दिखाई गई है. इस सीन में नजर आ रहे जूतों ने भी फिल्म में अहम दिखाया गया है.
वीडियो पर रिएक्ट कर रहे फैंस
‘शोले’ का ये वीडियो सामने आने के बाद से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी इस पर भर भर कर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-गब्बर सिंह को पैरों से कुचलने के लिए, क्योंकि गब्बर सिंह को मारने का यही एक तरीका था ठाकुर के पास. दूसरे ने लिखा- गब्बर सिंह को गोली नहीं जूते ही मार पाते क्योंकि ऐसे लोग जूते की मार खाते है. एक अन्य ने लिखा- ये आइकॉनिक सीन दिखाने के लिए शुक्रिया मेरे भाई. अच्छा हुआ यह सीन नहीं दिखाया वरना गब्बर को पता चलता और वो फिर भाग जाता.
बता दें कि रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी शोले उस दौर की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के अलावा फिल्म में संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आज भी कई लोग इस फिल्म को उसी इंट्रेस्ट से देखते हैं, जैसा साल 1975 में देखते थे.
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18