Source :- KHABAR INDIATV
पिता के साथ शिबानी बेदी के बचपन की तस्वीर।
अभिनेत्री और कंटेंट क्रिएटर शिबानी बेदी ने हाल ही में अपने पिता अरविंद बेदी को खो दिया। रविवार को शिबानी ने अपने पिता की पुरानी तस्वीरों के साथ एक गहरा भावनात्मक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने पिता के बिना जीवन की कल्पना करना हमेशा से उनका सबसे बड़ा डर और सबसे बुरा सपना रहा है। शिबानी ने लिखा कि अपने पिता की अस्थियों के विसर्जन के समय वह बेहद भावुक हो गई थीं और ऐसा महसूस हुआ मानो वह अपने ही आंसुओं में डूब रही हों। उन्होंने स्वीकार किया कि बीते आठ दिनों में उन्होंने जितना रोया, उतना उन्होंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं रोया।
लिखा दर्द भरा पोस्ट
अपने नोट में शिबानी ने लिखा, ‘प्रिय डैड, आपके हार्ट अटैक के बाद ICU में आपसे मिलना मेरे लिए एक बड़ा झटका था। यह एक ऐसा गहरा और ताजा घाव है, जिससे उबरने में मुझे शायद पूरी जिंदगी लग जाएगी या उससे भी ज्यादा। जब मैंने आपके माथे को चूमा, तब वह अभी भी गर्म था। मुझे मालूम है कि आपको कभी पसंद नहीं था कि मैं आपके बालों को छूं, लेकिन मैंने उन्हें अंतिम बार महसूस किया, उनकी खुशबू ली, ताकि वह एहसास मेरे जहन में हमेशा के लिए बसा रह सके। मुझे डर है कि समय बीतने के साथ मैं भूल न जाऊं कि वह स्पर्श कैसा था।’
नहीं ले जाने दिया श्मशान
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने आपकी कंघी, चश्मा और टोपी श्मशान ले जाने से मना कर दिया, भले ही लोगों ने कहा कि आप ऐसा चाहते। लेकिन मुझे लगा इन चीजो को कुछ समय तक अपने पास रखना जरूरी है। ये चीजें अब भी आपकी मौजूदगी का अहसास कराती हैं, जैसे उनमें आपका भौतिक अंश बसा हो।’
यहां देखें पोस्ट
कई सितारों ने किया रिएक्ट
इस भावुक पोस्ट पर कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, ‘शिबानी, आपको ढेर सारा प्यार भेज रही हूं।’ अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि आप धीरे-धीरे ठीक होंगी। आपको ढेर सारा प्यार, शिबानी।’ कुशाल टंडन ने कहा, ‘बहुत दुख हुआ। आपको शक्ति और सुकून मिले। उनके लिए प्रार्थना करता हूं।’ गौहर खान ने कमेंट किया, ‘मुझे बहुत दुख है डार्लिंग। मैं इस दर्द को जानती हूं और तुम्हारे हर शब्द को महसूस कर सकती हूं। भगवान तुम्हें हिम्मत दें।’
इस फिल्म में आई थीं नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिबानी बेदी ने हाल ही में करण बुलानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में काम किया था। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह और कुशा कपिला जैसे कलाकार भी नजर आए थे। इस प्रोजेक्ट से शिबानी को बड़ी पहचान मिली। अपने पिता को खोने का ग़म उनके शब्दों में साफ झलकता है, और उनका यह भावुक संदेश बहुत से लोगों को छू गया है।
SOURCE : KHABAR INDIATV